Ads

Breaking News

About Us

AboutUs:-

namamigangenews.blogspot.com 

भारत का हिंदी समाचार पोर्टल है जो 2019 में शुरू हुआ है। यह पहले  debaicity.blogspot.in के नाम से 2012  से समाज को अपनी सेवाऐं  दे रहा है लेकिन भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना से प्रेरित होकर जैसे यह परियोजना गंगे माँ का जीर्णोद्धार करने का वीणा उठा रही है और गंगे माँ ने समाज के जीर्णोद्धार का वीणा युगों युगों से उठाया हुआ है इसलिए  सरकार ने माँ गंगे से ही प्रेरणा लेकर उनके सम्मान  मे योजना  का नाम नमामि गंगे रखा है और गंगा की सफाई अभियान चलाया है।उसी प्रकार से पत्रकारिता एक पवित्र कार्य है। लेकिन कुछ छद्म पत्रकारों के कारण यह कार्य बदनाम हुआ है और हमारा वेव पोर्टल नमामि गंगे न्यूज स्वच्छ पत्रकारिता प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है ,जिसका उद्देश्य उन लाखों भारतीयों तक पहुँचना है जो भारत के आंतरिक क्षेत्रों में रहते हैं और इसके  अलावा हमारा उद्देश्य उन दुनिया भर मे रह रहे प्रवासी भारतीयो तक भी अपनी पहुंच बनाना है जिन्हैं अपनी मातृभूमि की, उनके अपने  क्षेत्र की सूचनाऐं प्राप्त नही हो पातीं और वो अपनी जड़ों से अपने  आप  को  बहुत  दूर  पाते हैं।
नमामि गंगे न्यूज़ मुख्य उद्देश्य अपने समाज की कमजोर आवाज को ताकत  प्रदान करना है। हमारा यह प्रयास  सार्थक  हो  इसके लिए हम प्रत्येक नागरिक एक जागरूक बनाने के लिए प्रयासरत है अब इसके लिए कोई भी व्यक्ति जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ बिना किसी दुर्भावना के  अपनी बात रखे। हम उसकी दवी आवाज को स्थान देंगे। लेकिन यह बात कही अफवाह न हो एसा होने पर सूचना की सम्पूर्ण  जिम्मेदारी खुद सूचना प्रदाता की होगी । हम अपने पोर्टल पर हिन्दी कवियो, कवियित्री, लेखक, लेखिकाओं की रचनाओं को भी स्थान देंते हैं। जिससे हिन्दी भाषा  के  नये  नये साधक समाज मे सम्मानित स्थान प्राप्त कर सकें। हम पूर्ण प्रामाणिकता के  साथ ताजा समाचार इकठ्ठा करने वाले पत्रकारो को ही आगे बढ़ाने का कार्य करते  हैं जिससे पत्रकारिता की नैतिकता और समाज मे पत्रकारिता सम्मानित स्थान प्राप्त करे। हमारा कार्य केवल सच को सामने लाना है  ताकि हमारे पोर्टल के पाठक सच्चाई से दूर न हों।
नमामि गंगे न्यूज़ संवाददाता किसी घटनास्थल पर पर सर्वप्रथम पहुंच कर आपको सही सूचना देने के लिए हमेशा प्रयासरत है वे आपको किसी भी अफवाह से दूर रखने  के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।और यही हमारे पोर्टल  का लक्ष्य  है । कि  हम आपको वही खवर प्रदान करें जो सौ फीसदी  सही हो। 
हमारा ध्येय वाक्य है। जैसे गंगा मैया की धारा "निर्मल, अविरल, अविचल" है उसी तरह "खबर वही जो है सही"।