नगरपालिका छतारी: मनेगा दीपावली का त्यौहार, लेकिन गलियां रहेंगी रोशनी से बेजार
नगरपालिका छतारी: मनेगा दीपावली का त्यौहार, लेकिन गलियां रहेंगी रोशनी से बेजार।
छतारी। नमामि गंगे न्यूज़। संवाद भगवती प्रसाद वार्ष्णेय।
छतारी नगर पालिका में शायद दीपावाली इस बार ऐसे ही बनेगी। होगा दीपमालिका का त्यौहार गलियां रहेंगी रोशनी से बेजार।
ऐसा लगता है कि छतारी नगर के चेयरमैन और बार्ड 5 के मेंबर ने सोचा हुआ है कि दीपमालिका का त्यौहार अंधेरे में ही मनाया जाए। मोहल्ला जनकपुरी वार्ड नंबर 5 मे जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है वह पिछले 3 महीनों से खराब चल रही है इसका ध्यान नगर पालिका के ना तो वार्ड मेंबर को है और ना ही चेयरमैन को। वोट मांगते समय तो सभी नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखने की बात करते हैं किंतु जब जीत जाते हैं तो किसी समस्या का ध्यान नहीं आता है गौरतलब है कि इस बार की मेंबर राखी देवी कुशवाहा पत्नी उमाशंकर कुशवाहा है उन्होंने भी स्ट्रीट लाइट की सही कराने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
Post Comment
No comments