योगी राज द्वारा आश्रित होने पर भी गाय और नंदी बेहाल, क्या नगर पालिका नही करती ख्याल।
योगी राज द्वारा आश्रित होने पर भी गाय और नंदी क्यों बेहाल, क्या नगर पालिका नही करती ख्याल।
चित्र प्रतीकात्मक है वास्तविक नहीं |
एचएन 509 हाईवे पर बनी रेलिंग में नंदी का पैर फसने से नंदी हुआ चोटिल
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़।नीरज सुदामा।
डिबाई एनएच 509 हाईवे पर नगर में बनी रेलिंग पर एक नंदी बैठा हुआ था अचानक वहां से उठकर जाने लगा तो उस समय उस नंदी का पैर उस रैलिंग में फस गया । जिससे नंदी के पैर में गंभीर चोट लग गई । बड़ी ही मुश्किल से नंदी वहां से बाहर निकला । सड़क पर नंदी के पैर से निकला खून लोगो से देखा तो नही गया । कुछ लोगो ने मिलकर पैर में एक कपड़ा बांध दिया । और गौसेवा रक्षकों को फोन कर जानकारी दी ।
डिबाई नगर के रेलवे रोड स्टेट बैंक के पास एक आवारा नंदी हाईवे पर बनी रेलिंग के किनारे बैठा था । उस समय अचानक पैर रेलिंग में आने से नंदी हुआ गंभीर घायल । लोगों ने कहा की नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में एक अस्थाई गौशाला बनाई गई है,परंतु नगर में गायों का आवारा घूमना नहीं हुआ बंद । आए दिन कोई ना कोई घटना नगर में होती रहती है । लोगों ने कहा हाईवे है परंतु इस हाईवे पर कोई कैसी भी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की गई है । नगर के चौराहे पर लोगो द्वारा अतिक्रमण एवं गाड़ियां , टेंपो , ई-रिक्शा आदि से घेर रखा है । हाईवे पर टोल देने वाला व्यक्ति डिबाई नगर में घुसने के बाद यह सोचता है की टोल टैक्स पर टोल तो दे दिया । परंतु नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया गया । इससे दुर्घटना एवं लोगों को हाईवे पर आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लोगों ने दबी आवाज मे कहा की हाईवे पर से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो टोल टैक्स पर टैक्स भी नहीं दिया जाएगा ।
No comments