Ads

Breaking News

डिबाई सरकारी अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य केंप।

डिबाई सरकारी अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य केंप।

डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़। संवाद- नीरज सुदामा 

  •  मानसिक स्वास्थ्य संबंधित 25 व्यक्तियों का  रजिस्ट्रेशन कर किया गया चेकअप  और भरवाये गये प्रमाण पत्र फार्म।
डिबाई नगर के सरकारी अस्पताल में एक कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें जिला स्वास्थ्य डॉक्टरों द्वारा कैंपों में आए लोगों का चेकअप किया एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधित लोगों का प्रमाण पत्र फार्म भी भरवाया ।

डिबाई सरकारी अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य केंप।

संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए बुलंदशहर जिला अस्पताल से कैंप में डॉक्टर स्वाति यादव मानसिक रोग विशेष यज्ञ बुलंदशहर , एलटी मानवीर सिंह , एमसीटी साधना शर्मा , सोशल वर्क संतोष यादव , डॉक्टर अनिल कुमार फिजीशियन , डॉ हेमंत गिरी अधिकारी स्वास्थ्य समुदाय केंद्र डिबाई , डॉक्टर आनंद कुमार आदि ने कैंप में आए मानसिक स्वास्थ्य संबंधित लोगों का चेकअप किया और निम्न बीमारियों को पहचान कर शरीर पर दिखने वाले प्रभाव से होने वाले रोगों के बारे में लोगों को बताया ।
 नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़।
 डॉक्टर स्वाति यादव ने  मानसिक बीमारियों के बारे में लोगों को बताया और इन बीमारियों को अपने बुलंदशहर जिले में सरकारी अस्पताल पर इलाज के लिए सोमवार , बृहस्पतिवार और शनिवार को दिखाने के लिए लोगों को कहा । उन्होंने बताया

  •  अनजान भय, बार-बार बुरा होने का विचार, झुंझलाहट एवं अत्यधिक चिंताएं तनाव महसूस करना, 
  • जल्दी थकना, हाथ में कंपन होना , हड़बड़ी मैं रहना एवं तनाव मुक्त न हो पाना , अंधेरे में भय लगना , 
  • अजनबीयों से भय लगना , अकेले अथवा भीड़ में रहने पर भय लगना , नींद आने से परेशानी  
  • रात में बार बार नींद खुल जाना , अत्यधिक सपने आना कभी-कभी  डरावने सपने आना , 
  • याददाश्त में कमी , मन में उत्साह की कमी , 
शारीरिक लक्ष्ण जैसे कि

  • दर्द एवं मांसपेशियों मैं कसाब , शारीरिक लक्षण जैसे कि दिल में घबराहट सीने में दर्द या कभी-कभी बेहोश होना , 
नशा करने वाले व्यक्ति को पहचानने के लक्षण ,

  • अक्सर रात में देर से घर आना कारण पूछने पर झूठा बहाना लगाना , अक्सर देर देर तक बिना किसी कारण घर से बाहर रहना , अनियमित दिनचर्या जैसे सोने खाने एवं नहाने इत्यादि , व्यापार के नुकसान के कारण को छुपाना , स्कूल या अन्य कार्य की क्षमता में कमी आना , बार-बार नौकरी बदलने या नौकरी से निकाले जाने आदि को पहचान कर इन सभी लोगों पर दवाइयों द्वारा एवं एक्सरसाइज आदि के द्वारा इन सभी बीमारियों का समाधान अपने जिले में भी सरकारी डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा ।


 नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़। नमामि गंगे न्यूज़।

डिबाई सरकारी अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य केंप।


No comments