Ads

Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय. और कयासो को किया खारिज़।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय और कयासो को किया खारिज़।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय और कयासो को किया खारिज़।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय और कयासो को किया खारिज़।

नमामि गंगे न्यूज़। व्यूरो।
आजकल मध्यप्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी आलाकमान से नाराजगी को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं हैं।
आज उन्होंने 

  • ट्विटर अकाउंट से अपना कांग्रेसी परिचय भी हटा दिया है। ट्विटर के नए बायो में सिंधिया ने खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। 
  •  उनकी समर्थक विधायक इमरती देवी ने भी ट्विटर प्रोफाइल से कैबिनेट मंत्री का परिचय हटाया 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय और कयासो को किया खारिज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय और कयासो को किया खारिज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।नमामि गंगे न्यूज़।
लोगों ने जब इस बात के कयास लगाने शुरु किये तो सिंधिया ने इसका खंडन करते हुए कहा कि एक महीने पहले ही मैंने ट्विटर पर अपना बायो बदला था। लोगों की सलाह पर मैंने अपना ट्विटर बायो छोटा कर लिया था। इस बारे में अफवाहें निराधार हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट से सांसद (2002-2019 तक) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया अपने ट्विटर एकाउंट से अपना काग्रेसी परिचय और कयासो को किया खारिज़।

No comments