नरौरा थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गाजियाबाद के 25000 रुपये के इनामी बांछित अपराधी गुलशन उर्फ अजय को किया गिरफ्तार।
नरौरा थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गाजियाबाद के 25000 रुपये के इनामी बांछित अपराधी गुलशन उर्फ अजय को किया गिरफ्तार।
25000 रुपये का इनामी बदमाश गुलशन उर्फ अजय नरौरा पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार। |
25000 रुपये का इनामी बदमाश नरौरा पुलिस व स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार।
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज। नीरज सुदामा।
नरौरा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा ने थाना पुलिस बल और स्वाट टीम द्वारा जनपद गाजियाबाद से वांछित 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी गुलशन उर्फ अजय को गिरफ्तार किया। साथ में अवैध असलाह व कारतूत भी किए बरामद ।25000 का इनामी बदमाश गुलशन उर्फ अजय गिरफ्तार
एसएसपी संतोष कुमार के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराम यादव व अपर पुलिस अधीक्षक देहात हरेन्द्र कुमार के निर्देशन में दिनाँक 14/11/2019 की रात्रि में थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा मय पुलिस बल के हमीद चौराहे पर सदिंग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी प्रभारी निरीक्षक स्वाट श्री सुधीर कुमार त्यागी मय पुलिस फोर्स के हमीद चौराहे पर आये और बताया कि नरौरा क्षेत्र में जनपद गाजियाबाद से वांछित एक पुरुस्कार घोषित अपराधी घूम रहा है।तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इनामी बदमाश गांधीघाट से नरौरा चौराहे की तरफ पैदल आ रहा है। सूचना मिलते ही दोनों टीमो ने संयुक्त कार्यवाही की । और दोनो ही टीमें हजारा नहर के पास गोपालपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर छुपकर बदमाश का आने का इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया।
पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर समय रात्रि 12:45 बजे अभियुक्त गुलशन उर्फ अजय को एक तमंचा 315 बोर 4 जिंदा कारतूत सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के पिता का नाम जसवीर सिंह निवासी ढीढार है यह थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के निवासी है।
बदमाश गुलशन पर थाना कविनगर गाजियाबाद में मुअसं- 302/2017 धारा 25 मुअसं-305/2017 धारा 411/414 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद में भी मुअसं 220/2019 धारा 307,504,507,120बी भादवि मुकद्दमा पंजीकृत है और अभी नरौरा थाना प्रभारी ने भी मुअसं-220/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत पंजीकृत कर न्यायालय के लिए भेजा।
इस 25000 रुपए के इनामी बदमाश गुलशन को पकड़े ने लिए क्राइम ब्रांच से सुधीर कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम उ•नि• शोकेंद्र सिंह एंव श्योपाल सिंह आदि एंव नरौरा से थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा उ•नि• प्रदीप सिंह का•मोहित कुमार, श्याम सिंह, विक्रांत सिंह रहे।
No comments