एक व्यंग- महाराष्ट्र के तीन दलों ने दी सुप्रीम कोर्ट में याचिका हमें माना जाऐ एक दल और सरकार बनाने का दिया जाऐ न्योता।
महाराष्ट्र में तीन फेलियर दल गये सुप्रीम कोर्ट हमें दिया जाऐ जनता पर शासन का अधिकार |
अब बच्चों को नही पड़ेगी पढ़ने की जरुरत कोर्ट घोषणा कर सकता है कि कई बच्चे मिलकर कक्षा में प्रथम आ सकते हैं इसलिए केवल गठबंधन करें। अगर भूल से पहले न हो पाये गठबंधन तो परीक्षा के बाद भी कर सकते हैं।
एसा ही मामला सामने आया है महाराष्ट्र आपस में विरोध की राजनीति करके अपने फेल वाले नंबर लाने वाली तीन पार्टियाँ सुप्रीम कोर्ट पहुँची है और याचिका दायर की है।
याचिका में इस बात का दावा किया गया है कि संख्याबल के आधार पर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सबसे बड़ा दल था और उन्हें ही सरकार बनाने का पहला मौका मिलना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट इस अर्जी पर रविवार सुबह 11:30 बजे सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.महाराष्ट्र में सरकार गठन के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस याचिका में बीजेपी सरकार को बर्खास्त करते हुए 24 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है।
No comments