Ads

Breaking News

गणेश चतुर्थी पर डिबाई मे कल निकाली गई भगवान गणेश की शोभायात्रा

सावन का महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित डिबाई नगर सर्वत्र भगवत भक्ति से सरोवर दिखाई देता है और यह क्रम सावन के सोमवारों से शुरू होकर गणेश चतुर्थी से होता हुआ अश्विन के नवरात्रों तक चलता है डिबाई के मंदिरों की जन्माष्टमी पर होने वाली सजावट सभी का मन मोह लेती है और यह प्रोग्राम समाज को एक अलग ही प्रकार का आध्यात्मिक सुख प्रदान करता है जन्माष्टमी पर शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो इस अलौकिक सुख से वंचित रहता हो डिबाई नगर में मेला श्री गणेश चौथ व राधा अष्टमी की विशेष धूम दिखाई देती है।
       
नमामि गंगे न्यूज - गणेशोत्सव पर गणेश जी की डिबाई मे शोभायात्रा
डिबाई नगर मे मेला गणेश चतुर्थी पर निकाली श्री गणेश शोभायात्रा
आजकल डिबाई में पिछले 5 दिनों से गणेश उत्सव की धूम है। इसी कार्यक्रम के तहत कल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को भगवान श्री गणेश की महान शोभायात्रा निकाली गई। श्री गणेश चौथ एवं राधा अष्टमी मेले के तहत निकाली गई भगवान श्री गणेश की भव्य शोभायात्रा नगर के नवीन अनाज मंडी स्थल से भव्य रूप में बैंड बाजे और झांकियों के साथ शुरू हुई यात्रा का उद्घाटन भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत द्वारा भगवान श्री गणेश जी की आरती उतारकर तथा फीता काटकर किया गया। यह भव्य शोभायात्रा नवीन अनाज मंडी स्थल से शुरू होकर महादेव चौराहा बड़ा बाजार घंटाघर नगर पुलिस चौकी से होते हुए छोटा बाजार, पुराना किलाचौक बोरान से मीना बाजार होते हुए नमक मंडी स्थित भगवान गणेश जी के धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर में संपन्न हुई शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल महामंत्री कमल वर्मा तथा समिति के अन्य पदाधिकारी व सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments