Ads

Breaking News

डिबाई नगरपालिका परिषद ने नवरात्रि पर्व पर चाक चौबंद की सफाई व्यवस्था।

डिबाई नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ने नवरात्रि पर्व को लेकर  साफ सफाई को लेकर टीम गठित की।



 डिबाई नगरपालिका परिषद ने नवरात्रि पर्व पर चाक चौबंद की सफाई व्यवस्था।

डिबाई ।नमामि गंगे न्यूज। नीरज सुदामा।स्वच्छता अभियान के तहत नगर की साफ सफाई की व्यवस्था को ठीक ठंग से करने के लिये टीम गठित की गई ।
नगरपालिका परिषद चैयरमेन क़याम गाजी ने नवरात्री पर्व में मंदिरों एंव सड़को के आस पास गन्दगी को हटाने एंव नगर में साफ सफाई रखने के सफाई कर्मचारियों को दिए निर्देश । और जनता से अपीrल की पो का प्रयोग ना करे और पानी को व्यर्थ ना जाने दे । हर व्यक्ति घर का कूड़ा कर्मचारी की गाड़ी में डाले आस पास गन्दगी ना करे । अगर हम सभी आज से यह कार्य करने सुरु कर दे तो जल्द ही नगर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि नगरपालिका आप नगर बसियो की है । अगर सभी मिलकर स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे तो तरह तरह की बीमारियों से भी छुटकारा पाएंगे ।





No comments