मंगलवार को पाक हुआ तबाह, पाकिस्तान और पी.ओ.के में भूकंप ने मचाया तांडव।।
पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर मे भूकंप का भयंकर तांडव, सड़क फटी मौत नाची । 
पाकिस्तान पर कल मंगलवार का दिन बहुत भारी पड़ा जहां आए ताकतवर भूकंप से भारी तबाही हुई है। लेकिन इसका बहुत ही गहरा प्रभाव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर पड़ा है। पाक अधिकृत कश्मीर में 31 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कुल 350 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.3 थी । यह एक शक्तिशाली भूकंप था जिसने पाक अधिकृत कश्मीर सहित इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में तबाही मचा दी। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान विभाग ने पी.ओ.के मीरपुर के जटलान मे धरती के 10 किलोमीटर नीचे इस भूकंप का केंद्र बताया है।वैसे भूकंप के झटके 810 सेकंड तक महसूस किए गए इस भूकंप के झटके भारत में भी एनसीआर तक महसूस किए गए भारतीय समय अनुसार शर्म 4:31 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे लेकिन हमारे यहां किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है भूकंप ने तबाही पाक अधिकृत कश्मीर में ही मचाई है यह कई मकान के लिए सड़क टूट गई जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कश्मीर के भारतीय क्षेत्र में भी किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं है जम्मू कश्मीर के राजौरी,पुंछ,जम्मू उधमपुर भ्रमण आदि इलाकों में भी भूकंप पूर्ण तीव्रता पर था किंतु हमारे यहां किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है इसके अलावा चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, अमृतसर, लुधियाना, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र तक भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
Post Comment
No comments