Ads

Breaking News

रजनी पब्लिक के स्कूल में नेशनल गेम्स (सीबीएसई) आज से शुरू

रजनी पब्लिक के स्कूल में नेशनल गेम्स (सीबीएसई) आज से शुरू


डिवाई । नमामि गंगे न्यूज़ । आज दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार से रजनी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड नेशनल गेम्स आयोजित हो रहे हैं जिसमें मेजबान रजनी पब्लिक स्कूल है  । रजनी पब्लिक स्कूल गेम्स इन गेम्स का डिबाई में आयोजक भी है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनीता लोधी राजपूत विधायक डिबाई ने किया, कार्यक्रम की शुरूआत आज अंडर-14 क्रिकेट से हुई है जिसमें मेजबान डिबाई रजनी पब्लिक स्कूल की टीम से मुकाबला होगा  S.D.R.V दनकौर
 से चल रहा है।
कार्यक्रम में क्रिकेट ,खो-खो,फुटबॉल ,बास्केटबॉल , वालीबॉल, आदि गेम्स आयोजित होंगे जिसमें देशभर से टीमे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी जिसमें मुख्य टीमें तेलंगाना कर्नाटक गुजरात दिल्ली राजस्थान बॉस्केटबॉल उड़ीसा उत्तर प्रदेश आदि से हिस्सा ले रही हैैं।

इनॉग्रेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अनीता लोधी राजपूत संजय शर्मा सेक्रेटरी एस.एस.सी.ए.एफ. रजनी सिंuह चेयरपर्सन रजनी पब्लिक स्कूल एवं संरक्षक नेशनल गेम्स जया बंसल एमडी रजनी पब्लिक स्कूल, प्रिंसिपल एन.के त्यागी  संचालक महेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट सुभाष चंद्र सिंह मैनेजर KIC Dibai, तेजपाल पंडा अध्यक्ष भाईचारा एकता कमेटी पी.पी. सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।विदित हो कि आउटडोर गेम्स कुबेर इंटर कॉलेज में होंगे जबकि इंडौर गेम्स रजनी पब्लिक स्कूल में ही होंगे और यह गेम्स 13 14 व 15 अक्टूबर तक होंगे।
यह एक त्रिदिवसीय खेल श्रंखला है।

No comments