Ads

Breaking News

अलीगढ़ बिजली विभाग सख्त, भुगतान न करने के कारण बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजली।अलीगढ़ शहर के 13 व ग्रामीण इलाकों के 30 टावर बंद।

अलीगढ़ बिजली विभाग सख्त, भुगतान न करने के कारण बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजली।अलीगढ़ शहर के 13 व ग्रामीण इलाकों के 30 टावर बंद।

अलीगढ़ बिजली विभाग सख्त, भुगतान न करने के कारण बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजली।अलीगढ़ शहर के 13 व ग्रामीण इलाकों के 30 टावर बंद।

बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजली

नमामि गंगे न्यूजअलीगढ़ न्यूज।
बिजली विभाग के बिजली बिल का भुगतान न करने के कारण अलीगढ़ जिले में बीएसएनएल के 43 टावर हुए बन्द। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल के 43 मोबाइल टावर और कई एक्सचेंज नहीं कर रहे हैं काम। दूरसंचार विभाग से जानकारी के अनुसार बिजली बिल नहीं चुकाने के कारण मोबाइल टावर का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। जिससे ये सभी मोबाइल टावर निष्क्रिय पड़े हैं।

अलीगढ़ न्यूज भुगतान न करने के कारण बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजलीअलीगढ़ न्यूज

विदित हो कि इसी कारण से ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त सहित अन्य बैंकों में भी कनेक्टिविटी नहीं आ रही है। अलीगढ़ के शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लगे 209 टावरों में से 43 टावर बंद पड़े हैं। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए बीएसएनएल की ओर से कई टावरों पर जनरेटर का इंतजाम किया गया है।लेकिन यह इंतजाम भी एक या 2 दिन के लिए ही किया गया है। 
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले पांच-छह महीने से बिजली के बिलों का 45 लाख रुपये के बकाए का भुगतान नहीं किया गया।जिसके चलते टावर की बिजली काटी गई है।

अलीगढ़ न्यूज भुगतान न करने के कारण बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजलीअलीगढ़ न्यूज

बीएसएनएल के डीटीओ शाहनवाज के अनुसार पांच-छह महीने के बिजली बिल जमा नहीं हो सके हैं।बिल जमा करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखकर बजट की मांग की गई है,लेकिन फंड नहीं मिल सका है।जिसके चलते शहर के 13 और ग्रामीण क्षेत्र के 30 टावर बंद हैं।

अलीगढ़ न्यूज भुगतान न करने के कारण बी एस एन एल के 43 टाबरों की काटी बिजलीअलीगढ़ न्यूज

No comments