Ads

Breaking News

Kartik Purnima Rajghat 2019: राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

Kartik Purnima Rajghat 2019: राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी।
Kartik Purnima Rajghat 2019: राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

Kartik Purnima Rajghat 2019: राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

राजघाट (बुलंदशहर) में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी।

डिबाई/राजघाट/नमामि गंगे न्यूज़/ नीरज सुदामा/ कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों की तादात में लोगों ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

  • डिबाई तहसील के ग्राम राजघाट में कार्तिक स्नान महापर्व पर रही श्रद्धालुओं की भीड़।
  •  गंगा स्नान करने के लिए लाखों लोग जगह-जगह से पहुंचे।
  •  स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए ग्राम प्रधान लता कश्यप पति ओमवीर सिंह द्वारा गंगा घाट पर सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए गोताखोर और गहरे पानी के पास बल्लियों को गाड़ कर स्नान करने वाले लोगों को किसी अनहोनी ना होने का किया गया पूर्ण इंतजाम 
  • ओमवीर सिंह ने बताया कि यह सारी व्यवस्था गांव वासियों के सहयोग एवं प्रधान द्वारा कराई गई है इस व्यवस्था में सरकार का कोई योगदान नहीं रहा।
  • पुलिस प्रशासन जगह-जगह मौके पर तैनात रही 
  • इतनी संख्या में लोगों को एकत्र करने में और कोई भी दुर्घटना से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
  • नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों द्वारा एक कैंप लगाकर लोगों को खोया पाया एवं सुरक्षा के गुण सिखाए।
    Kartik Purnima Rajghat 2019: राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
    Kartik Purnima Rajghat 2019: राजघाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
  • नमामि गंगे ने कार्तिक पूर्णिमा पर चलाया जन जाग्रति अभियान। किया श्रद्धालुओं को गंगा साफ सफाई के लिए सावधान।
  • नमामि गंगे का गंगा शुद्धिकरण अभियान। खंडित मूर्ति व पॉलीथिन का गंगा मैया नहीं स्थान।
  • नमामि गंगे सदस्यों ने लोगों को यह भी बताया अगर आप किसी भी प्रकार की पॉलिथीन या किसी अन्य चीज को इधर उधर ना फेंककर ग्राम प्रधान द्वारा जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं उन्हीं में इस कूड़े को डालें । व्यवस्था   बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अनहोनी से बचें।

No comments