Ads

Breaking News

Kartik Purnima 2019 snan anupshahar: कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर छोटी काशी में रही भीड़ अपार, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी अपार।

  • Kartik Purnima 2019 snan anupshahar: कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर छोटी काशी में रही भीड़ अपार, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी अपार।

Kartik Purnima 2019 snan anupshahar: कार्तिक पूर्णिमा पर अनूपशहर छोटी काशी में रही भीड़ अपार, श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी अपार।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान 2019 पर अनूप शहर में गंगा जी में डुबकी लगाते श्रद्धालु

नमामि गंगे न्यूज़‌।अनूप शहर।संवाद अतुल कुमार अग्रवाल
अनूप शहर में कल कार्तिक पूर्णिमा पर रही अपार भीड़ लोगों ने लगाई गंगा मैया में आस्था की डुबकी। अबकी बार खूब रहा सरकारी इंतजाम।

अनूपशहर में कतिकी या कार्तिक मेला 2019

  • छोटीकाशी अनूप शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय कार्तिक मेला आरंभ हुआ

  • कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
  • कार्तिक पूर्णिमा पर लगे गंगा मैया के जयकारे
  • जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु देर से शाम से ही छोटीकाशी पहुंचने लगे।
    अनूप शहर में कल कार्तिक पूर्णिमा पर रही अपार भीड़ लोगों ने लगाई गंगा मैया में आस्था की डुबकी। अबकी बार खूब रहा सरकारी इंतजाम।
    Kartik Purnima Mela anupshahar 2019
  • 7 किलोमीटर में फैला हुआ लक्खी मेला दो जोन और 5 सेक्टरों में बांटा गया
  •  संपूर्ण मेले की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की भी मदद ली गई।
  • रेती में अस्थाई बस्ती बसाई गई छोटी काशी में 10 दिवस तक चलने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला का शुभारंभ होने के बाद श्रद्धालुओं का तेजी से आना आरंभ हो गया ।

अनूपशहर में कतिकी या कार्तिक मेला 2019

  • जनपद ही नहीं बल्कि अलीगढ़ हाथरस संभल बदायूं मुरादाबाद जनपदों के अलावा दिल्ली राजस्थान हरियाणा के श्रद्धालु भी आस्था की डुबकी लगाने अनूपशहर पहुंच गए।
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर के अंदर भारी वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहन का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया।
  •  गंगा पुल के पास दोनों और गंगा की रेती में श्रद्धालुओं की बस्ती बसी है इन बस्तियों में श्रद्धालुओं ने अस्थाई टेंट लगाकर अस्थाई चौका चूल्हा भी बनाकर गंगा स्नान के लिए कई दिन पहले आ गए आ गए।

अनूपशहर में कतिकी या कार्तिक मेला 2019

  • सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई सुरक्षा के लिहाज से आसपास के आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
  • रेती में  अराजक तत्वों की से सुरक्षा एवं निगरानी के लिए 5 वॉच टावर बनाए गए हैं।
  •  कार्तिक पूर्णिमा मेले की सुरक्षा के लिए नगर के जाह्नवी घाट के निकट सरस्वती शिशु मंदिर में मेला कोतवाली बनाई गई है।

    अनूपशहर में कतिकी या कार्तिक मेला 2019


No comments