Ads

Breaking News

डिबाई गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम।

डिबाई गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम।

डिबाई गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम।

*दो अक्टूबर को स्कूलो और सामाजिक संस्थाओ ने गांधी जयंती पर कार्यक्रम हुए आयोजित*

डिबाई।नमामि गंगे न्यूज। नीरज सुदामा। डिबाई पब्लिक स्कूल में गाँधी जयंती के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूल प्रबन्धक प्रतीक अग्रवाल ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेणा दी । और तस्वीर पर माला अर्पण कर जयंती मनाई । नगर के दुबे गेस्ट हाऊस पर दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यछता अखिलेश शर्मा ने की संचालन हरिओम दुबे ने किया। वक्ताओं में सत्य प्रकाश शर्मा , धीरेंद्र दुबे , राजीव दुबे , नथी लाल शर्मा , गौरव ठाकुर , शिवकुमार गुप्ता , प्रमोद कुमार सिंघल , गंगा प्रशाद बाल्मीकि , किशोर बाल्मीकि , अजय कुमार , रामकुमार शर्मा , निब्बी गुरु , प्रदीप कुमार , नरेंद्र शर्मा , तुषार शर्मा विकास शर्मा , सतीश शर्मा , सलमान कादरी , शेलेन्द्र पण्डित , नक्से शर्मा , नितिन शर्मा , रविकांत राघव , विपुल कौशिक , शमी राघव , चन्द्रभान सिंह ,  आशु कुमार , मनीष कुमार , नन्दकिशोर , राकेश कुमार , आदर्श कुमार , रामलाल सिंह , अमीरुद्दीन कन्हेरा , आर एन शर्मा अनिल कुमार सिंह , रामनिवास शर्मा , हरवन्स पेंटर , राधेश्याम मीणा , जानकी प्रशाद , रोहित राज आदि। ने महापुरषों के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला। इसी कार्यक्रम में भजने की प्रस्तुति कर मिठाई वितरण की गई ।
_____________________________________________
*दो अक्टूबर को स्कूलो और सामाजिक संस्थाओ ने गांधी जयंती पर कार्यक्रम हुए आयोजित*

No comments