पुलिस ने गैंगस्टर में फरार 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार।
डिबाई पुलिस को मिली एक और सफलता, मुठभेड़ के उपरान्त गैंगस्टर में फरार 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज। नीरज सुदामा। डिबाई पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता । मुखबिर की सूचना पर 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश हरेन्द्र कुमार के सीपी कृषि फार्म हाउस के पास खड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुँच डिबाई कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड मय फोर्स के पहुचे । हरेन्द्र कुमार पुलिस को देख भागने लगा । पुलिस ने पीछा कर हरेन्द्र को किया गिरफ्तार । कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हरेन्द्र कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी अकबरपुर थाना डिबाई का है । यह गैंगस्टर में वांछित अपराधी था इस पर 15 हजार रुपये का इनामी पुरुस्कार घोषित है । उन्होंने बताया कि यह शातिर किस्म का वाहन चोर है। जो पूर्व में में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है । इसके द्वारा संगठित गैंग बनाकर वाहन चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था । इस कि गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा 15 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था । आज डिबाई पुलिस द्वारा पकड़ा गया । पुलिस ने बताया कि हरेन्द्र के पास से एक तमंचा 12 मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस मिला है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम , प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड , उपनिरीक्षक भंवरपाल सिंह , उपनिरीक्षक छैलबिहारी , हेडकोस्टेवल मुकेश कुमार , राजीव तोमर , कोस्टेवल लक्ष्मण सिंह , सोनू सिंह , उदयराज सिंह रहे ।
No comments