Ads

Breaking News

नारायणी गैस एजेंसी नरौरा पर ग्रामीणों ने सिलेंडर में कम गैस देने का लगाया आरोप।

नारायणी गैस एजेंसी नरौरा पर ग्रामीणों ने सिलेंडर में कम गैस देने का लगाया आरोप

नारायणी गैस एजेंसी नरौरा पर ग्रामीणों ने सिलेंडर में कम गैस देने का लगाया आरोप
नारायणी गैस ऐजेन्सी नरोरा मे गैस सिलेण्डरों की घटतौली का लगाया ग्रामीणों ने आरोप

नारायणी गैस एजेंसी नरौरा पर ग्रामीणों ने सिलेंडर में कम गैस देने का लगाया आरोप
तौलने पर कम दिखाई दिये सिलेण्डर

डिबाई/नरौरा।नमामि गंगे न्यूज। अजय कुमार।
 नरौरा मैं ग्रामीणों ने नारायणी गैस एजेंसी के मालिक पर गैस सिलेंडर में कम गैस देने का लगाया आरोप ।
आजकल गैस की भरमार होने से लोगों का ध्यान इस और था ही नही कि गैस की घटतौली अभी भी चल रही है।
नरौरा में गैस की घटतौली को लेकर ग्रामीणों ने कल नरौरा नारायणी गैस एजेंसी पर किया हंगामा। लोगों ने सिलेन्डरों को तौल कर देखा तो सिलेण़्डर 1 से 3 किलोग्राम तक कम बजन के मिले।जिसको लेकर ग्राहकों ने हंगामा किया। हमारे संबाददाता के ने इस घटना के बीडियो फुटेज भी आप लोगों के लिए उपलब्ध कराऐं है। 


 मौजूद ग्रामीणों ने सिलेंडर को तोल कर देखा तो ज्यादातर सिलेंडरों में 1 किलो से लेकर 3 किलो गैस तक कम निकली ग्रामीणों ने गैस एजेंसी पर किया हंगामा और उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय सिंह एवं आपूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव मौके पर पहुंचे हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाया और इस विषय पर जांच कर मामले की जानकारी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

No comments