Ads

Breaking News

हरीश लोधी ने दिया डिबाई एस डी एम को जनसमस्याओं से समन्धित ज्ञापन

प्रदेश में महगाई , भृष्टाचार , किसान उत्पीड़न आदि की जनसमस्याओं से समन्धित डिबाई एसडीएम को दिया ज्ञापन

हरीश लोधी ने दिया डिबाई एस डी एम को  जनसमस्याओं से समन्धित ज्ञापन

हरीश लोधी ने दिया डिबाई एस डी एम को  जनसमस्याओं से समन्धित ज्ञापन
 


डिबाई । नमामि गंगे न्यूज।संबाद-नीरज सुदामा । सपा नेता हरीश लोधी ने जनसमस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के झूठे बादो को बताया खोखला । मंगलवार को काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओ ने मिलकर डिबाई तहसील में एसडीएम को दिया ज्ञापन । ज्ञापन में जनसमस्याओं को लेकर कहा गया कि उत्तर प्रदेश में महंगाई , भृष्टाचार कानून व्यवस्था , किसानों का उत्पीड़न आदि को देखते हुए समाजबादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्णय के अनुसार जनसमस्याओं के प्रति उत्तर प्रदेश में हो रही मंहगाई को लेकर रोक लगाने के लिए समाजबादी कार्यकर्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया ।
डिबाई समाजबादी कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के सबका साथ'  विकास के नारे को बताया खोखला

सपा नेता हरीश लोधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव तक जनता को गुमराह किया जाता रहा परन्तु चुनाव के बाद ही पेट्रोल-डीजल , रसोई गैस और बिजली की दरों में बेतहाशा व्रद्धि हुई है। यातायात नियमो के नाम पर जुर्माना में कमरतोड़ व्रद्धि की गई । खाद्यान वस्तुओं के मूल्यों में व्रद्धि और किसानों को खाद बीज की किल्लत अपराधों में बेतहाशा व्रद्धि आदि से जनता वस्त् हो गई है। ओधोगिक समिट के नाम पर बेरोजगार नोजवानो को रोजगार देने का झूठा वादा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । उन्होंने कहा भजपा सरकार केवल राजनैतिक एजेण्डा साधने एंव विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने में व्यस्त है । उन्होंने बताया समाजवादी पार्टी द्वारा 9 अगस्त 2019 को प्रदेश की अनेक जनसमस्याओं को लेकर जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना देकर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया, परन्तु  सरकार के कान में जू तक नही रेगा । समस्याओं को लेकर एक अक्टूबर को डिबाई एसडीएम को ज्ञापन देकर महगाई के विरुद्ध आवाज उठाई है । ज्ञापन देने में मौजूद-समाजवादी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बंटी बघेल , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहिद भाई , पूर्व नगर अध्यक्ष मुजाहिद भाई , नवरत्न सिंह लोधी , ठाकुर प्रेमपाल सिंह , विमल शर्मा , जिला पंचायत सदस्य चंद्र केस बघेल , पूर्व नगर अध्यक्ष रामप्रकाश यादव , मुकेश यादव , टीपू लोधी , उमेश लोधी , मुकेश लोधी , राजकुमार लोधी , संतोष लोधी , राजेश लोधी , हरिओम लोधी , जितेंद्र फौजी , प्रेम लोधी , रामचंद्र लोधी , गिरीश लोधी  आदि रहे ।

No comments