Ads

Breaking News

डिबाई रामलीला मे लक्ष्मण ने सुपर्णखा का किया रूप विरूप दिया संदेश, उत्पाती( आतंकवादी) स्त्री या पुरुष के आधार पर दया का पात्र नही।

डिबाई रामलीला मे लक्ष्मण ने सुपर्णखा का किया रूप विरूप दिया संदेश, उत्पाती ( आतंकवादी) स्त्री या पुरुष के आधार पर दया का पात्र नही।

डिबाई रामलीला मे लक्ष्मण ने सुपर्णखा का किया रूप विरूप दिया संदेश, उत्पाती( आतंकवादी) स्त्री या पुरुष के आधार पर दया का पात्र नही।
डिबाई रामलीला मे सुपर्णखां की नाक कान विच्छेदन का मंचन
डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।नीरज सुदामा। रामलीला मैदान में रामलीला महोत्सव बड़े ही सुन्दर तरीके किया जा रहा है । जनता ने रामलीला महोत्सव में आई मथुरा की मंडली का सुन्दर व्याख्यान की तारीफ की । और सुन्दर-सुन्दर बाल कलाकारों की मधुर आवाज को सुनकर रामलीला कमेटी के महामंत्री नवीन ठाकुर को शुभकामनाये दी । रामलीला का मंचन बड़ेही अच्छे तारीखे से चल रहा है । व्यास जी महाराज गजेंद्रनाथ चतुर्वेदी मंडल निदेशक सत्यदेव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि रामलीला का मंचन इस लिए किया जाता है कि आप लीला को देख आपस मे प्यार और अच्छी प्रतिष्ठा मन मे धारण करे । और जीवन मे अच्छे कार्यो को करे । भगवान राम के जीवन मे कितनी कठनाई सामने आई परन्तु उन्होंने सभी कठनाइयों का सामना किया । इसी तरह आप सभी को यह सीख लेनी चाहिए कि जीवन मे कठनाइयों का सामना करने से जीवन का उद्धार होता है । और नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए । नारी के बिना संसार अधूरा है । लीला मंगलवार को जयंतलीला मुनिवरों के आश्रमो में राम लक्ष्मण का प्रवेश , पंचवटी निवास , सुपर्णखा का विरूप होना , खर-दूषण-त्रिशरा वध आदि की लीला का मंचन किया गया । 


डिबाई रामलीला मे लक्ष्मण ने सुपर्णखा का किया रूप विरूप दिया संदेश, उत्पाती( आतंकवादी) स्त्री या पुरुष के आधार पर दया का पात्र नही।
लीला को देखने नरौरा चैयरमेन विवेक वशिष्ठ अपने मित्रों के साथ पहुचे । लीला को देख प्रशंसा की रामलीला कमेटी महामंत्री नवीन ठाकुर , कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू , प्रबन्धक राकेश अग्रवाल आढ़ती , अमित कुमार पापा द्वारा मंच से नरौरा चैयरमेन का पटका पहनाकर स्वागत किया । और विवेक वशिष्ठ ने भगवान श्री राम के दर्शन कर कमेटी को सहयोग राशि प्रदान की । मंच का संचालन महेशगुप्ता , दीपक चटपटी , समीर गौतम द्वारा बड़े ही सुन्दर तारीखे से किया जा रहा है । इस अवसर पर - कपिंद्र वार्ष्णेय व्रोकर , मयूर वार्ष्णेय , रजत ठाकुर , आलोक अग्रवाल , राधेश्याम गुप्ता , रूपकिशोर गुप्ता , पुनीत पंडाजी , आदर्श शर्मा पोपी पंडित , अनोखेलाल वार्ष्णेय , गगन सूट बाले , अरुण ठाकुर , राजीव अग्रवाल , ऋषि गौतम , नरेंद्र शर्मा पहलवान , संदीप गुरु , अंशुल गुरु , शिवम गोयल आदि रहे ।
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾

No comments