Ads

Breaking News

ब्रेकिग न्यूज-शिवसेना के 20 विधायक भाजपा के पक्ष में चाहते हैं रहना। उद्धव व आदित्य से कर रहे हैं सवाल।

शिवसेना के 20 विधायक भाजपा के पक्ष में चाहते हैं रहना। उद्धव व आदित्य से कर रहे हैं सवाल।

शिवसेना के 20 विधायक भाजपा के पक्ष में चाहते हैं रहना। उद्धव व आदित्य से कर रहे हैं सवाल।नमामि गंगे न्यूज़
ठाकरे के माथे आये पसीना, विधायक चाहते हैं बीजेपी के साथ जीना

महाराष्ट्र (Maharashtra) से इस समय आ रही है एक बड़ी खबर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना (Shiv Sena) के 15 से 20 विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ रहने के पक्ष में हैं। रविवार रात हुई शिवसेना की मीटिंग में कई विधायकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) से सवाल पूछ ही लिया कि क्या अभी भी बीजेपी के साथ जाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार इसी कारण से उद्धव और आदित्य ठाकरे देर तक विधायकों के साथ रुके रहे। वहीं आदित्य कल से ही होटल ललित में विधायकों के साथ बने हुए हैं।
शिवसेना के 20 विधायक भाजपा के पक्ष में चाहते हैं रहना। उद्धव व आदित्य से कर रहे हैं सवाल।
विदित हो कि बीजेपी के साथ सरकार गठन की कोशिशें नाकाम हो गयीं तब से शिवसेना ने अपने विधायकों की खरीद फरोख्त रोकने के लिए मुम्बई के एक प्रतिष्ठित होटल ललित में ठहराया हुआ है। बताया जा रहा है कि विधायकों का यह सवाल उद्धव ठाकरे को चिंतित कर गया है वे बहुत ही चिन्तित नजर आ रहे हैं और विधायकों को अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे रात में वापस मातोश्री लौट जाने वाले थे लेकिन विधायकों की बात सुनने के बाद पार्टी ने उन्हें विधायकों के साथ रहने को कहा है वे अभी भी होटल ललित में ही मौजूद हैं। 


रविवार रात हुई मीटिंग में कई विधायकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) से सवाल पूछा कि क्या अभी भी बीजेपी के साथ जाया जा सकता है

No comments