Ads

Breaking News

डिबाई रामलीला में धनुषयज्ञ लीला को देखने काफी संख्या में क्षेत्र की जनता हुई सम्मिलित

डिबाई रामलीला में धनुषयज्ञ लीला को देखने काफी संख्या में क्षेत्र की जनता हुई सम्मिलित

डिबाई रामलीला में धनुषयज्ञ लीला को देखने काफी संख्या में क्षेत्र की जनता हुई सम्मिलित
डिबाई नगर मे रामलीला में धनुषयज्ञ में धनुष उठाते श्री राम

डिबाई।नमामि गंगे न्यूज।। संवाद- नीरज सुदामा डिबाई नगर में चल रही रामलीला को देख कर जनता हुई भाव विभोर हो गई। आज डिबाई क्षेत्र की जनता अधिक संख्या में धनुषयज्ञ लीला तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद को देखने  रामलीला मैदान में दिखाई दी । रावण सहित स्थान- स्थान के अनेकों राजा धनुष को तोड़ने के लिए जनकपुरी पहुचे । परन्तु कोई भी राजा धनुष को उठा ना सका, रावण ने भी काफी शक्ति लगाई, परन्तु धनुष को ना उठा सका । अंत मे जब कोई भी वीर धनुष को उठाने में समर्थ नही हो पाया तो , महाराज जनक फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे कि आज यह धरती वीरों से विहीन हो गयी है जो कोई भी व्यक्ति  इस धनुष को उठा कर तोड़ ना सका । तब लक्ष्मण को रोष आ गया। और वह कहने लगे कि प्रभु श्रीराम के होते आप एसा कैसे कह सकते हैं।तब लक्ष्मण जी ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना कर धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाने को कहा । गुरु की आज्ञा पाकर श्रीराम ने धनुष को उठा कर प्रत्यंचा चढ़ाई कि धनुष खंडित हो गया । भगवान राम का विवाह सीता जी के साथ सम्पन हुआ। रामलीला मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बुलंदशहर चंद्रप्रभा वार्ष्णेय ने अपनी टीम दिव्या गुप्ता, विनीता गुप्ता आदि के साथ भगवान राम की आरती उतारी और प्रभु श्रीराम तथा सीता माता का आर्शीवाद लिया । रामलीला कमेटी महामंत्री नवीन ठाकुर ने पटका पहनाकर सभी भाजपा कार्यकर्तियों का स्वागत सत्कार किया । 
भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा बुलंदशहर चन्द्रप्रभा ने
 मंडली एंव मंडली के स्वरूपों की भूरि-भूरि प्रशंसा की । एनाउंसर महेश गुप्ता , दीपक चटपटी एंव समीर गौतम ने मंच से क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और रोजाना इसी प्रकार लीला को देखने आने का आवाह्न किया ।
******************************************
डिबाई रामलीला में धनुषयज्ञ लीला को देखने काफी संख्या में क्षेत्र की जनता हुई सम्मिलित

डिबाई रामलीला में धनुषयज्ञ लीला को देखने काफी संख्या में क्षेत्र की जनता हुई सम्मिलित
डिबाई न्यूज। डिबाई नमामि गंगे न्यूज ।    डिबाई न्यूज

No comments