डिबाई रामलीला में आज मिला श्री राम को बनवास
डिबाई रामलीला में आज मिला श्री राम को बनवास
डिबाई ।नमामि गंगे न्यूज़ ।आज रामलीला महोत्सव को डिबाई में छठवां दिन है रामलीला का मंचन श्री सर्वेश्वर राम कृष्ण लीला मंच द्वारा किया जा रहा है।आज की लीला में भगवान श्री राम व जानकी जी का विवाह का सफल मंचन किया गया ।उसके उपरांत राजा दशरथ ने राम जी के राज्याभिषेक की तैयारियां शुरू की। किंतु मंथरा दासी को यह सब बर्दाश्त नही हुआ। उसने राजा की रानी कैकयी के कान भरना शुरू कर दिया। पहले तो रानी कैकैई ने उसे बहुत बुरा भला कहा किंतु उसके बहकावे मे आ ही गई और
कोपभवन में जाकर बैठ गई। और जब राजा कैकैई ने अपने 3 वचन पूरे करने की मांग की।जिसमें राम को वनवास और भरत राजगद्दी की रानी द्वारा मांग की गई।राजा को मजबूर होकर अपने बचन पूरे करने पड़े लेकिन राजा व्यग्र हो गए और फिर बेहोश हो गए। राजा की व्याकुलता और अयोध्या वासियों के हृदय विदारक दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
रामलीला में कमेटी के महामंत्री नवीन ठाकुर, गोपाल बाबू पंकज ठाकुर महेश गुप्ता एनाउंसर गोविंद भण्डारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डिबाई ।नमामि गंगे न्यूज़ ।आज रामलीला महोत्सव को डिबाई में छठवां दिन है रामलीला का मंचन श्री सर्वेश्वर राम कृष्ण लीला मंच द्वारा किया जा रहा है।आज की लीला में भगवान श्री राम व जानकी जी का विवाह का सफल मंचन किया गया ।उसके उपरांत राजा दशरथ ने राम जी के राज्याभिषेक की तैयारियां शुरू की। किंतु मंथरा दासी को यह सब बर्दाश्त नही हुआ। उसने राजा की रानी कैकयी के कान भरना शुरू कर दिया। पहले तो रानी कैकैई ने उसे बहुत बुरा भला कहा किंतु उसके बहकावे मे आ ही गई और
कोपभवन में जाकर बैठ गई। और जब राजा कैकैई ने अपने 3 वचन पूरे करने की मांग की।जिसमें राम को वनवास और भरत राजगद्दी की रानी द्वारा मांग की गई।राजा को मजबूर होकर अपने बचन पूरे करने पड़े लेकिन राजा व्यग्र हो गए और फिर बेहोश हो गए। राजा की व्याकुलता और अयोध्या वासियों के हृदय विदारक दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
रामलीला में कमेटी के महामंत्री नवीन ठाकुर, गोपाल बाबू पंकज ठाकुर महेश गुप्ता एनाउंसर गोविंद भण्डारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments