डिबाई नगर में निकली कीर्तन मंडली के साथ श्री राम वन गमन यात्रा
डिबाई मे श्री राम जी की वन गमन पद यात्रा कीर्तन मंडली के साथ नगर में निकाली।
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज।संवाद- नीरज सुदामा। डिबाई रामलीला महोत्सव के छटवें. दिन राजा दशरथ द्वारा रामचंद्र जी के राज्यभिषेक की तैयारी , कैकयी का मन्थरा से समाचार पाना , दशरथ जी से वचन मांगना , राजा दशरथ का मूर्छित होना , राम वन गमन भीलो से मिलाप राम बनवास पद यात्रा , गंगापार होना , चित्रकूट पहुँचना आदि की लीला का मंचन हुआ था ।
डिबाई में सोमवार को रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम ,लक्ष्मण व सीता माता सहित वन गमन यात्रा कीर्तन मंडली के साथ निकाली गई । जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । यात्रा रामलीला मैदान से शुरु होकर रेलवे रोड , बड़ा बाजार , घंटा घर , आजाद पार्क , छोटी बजरिया , माहेश्वरी नगर , चौक दुर्गा प्रसाद , मीना बाजार से होती हुई रामलीला मैदान पहुची। कीर्तन मंडली में शामिल , श्रीनिवास भगत जी, रमेशचंद्र,ओमी लाला अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , हरिओम दुवे , बिट्टू जोगी , अनोखेलाल वार्ष्णेय , विनोद खन्ना , नवीन ठाकुर , गोपाल बाबू , कपिंद्र व्रोकर , अंशुल गुरु , रजत ठाकुर , पंकज ठाकुर , अमित पापा , अरविंद भंडारी आदि रहे ।
******************************************
डिबाई नगर में निकली कीर्तन मंडली के साथ श्री राम वन गमन यात्रा |
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज।संवाद- नीरज सुदामा। डिबाई रामलीला महोत्सव के छटवें. दिन राजा दशरथ द्वारा रामचंद्र जी के राज्यभिषेक की तैयारी , कैकयी का मन्थरा से समाचार पाना , दशरथ जी से वचन मांगना , राजा दशरथ का मूर्छित होना , राम वन गमन भीलो से मिलाप राम बनवास पद यात्रा , गंगापार होना , चित्रकूट पहुँचना आदि की लीला का मंचन हुआ था ।
डिबाई में सोमवार को रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम ,लक्ष्मण व सीता माता सहित वन गमन यात्रा कीर्तन मंडली के साथ निकाली गई । जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । यात्रा रामलीला मैदान से शुरु होकर रेलवे रोड , बड़ा बाजार , घंटा घर , आजाद पार्क , छोटी बजरिया , माहेश्वरी नगर , चौक दुर्गा प्रसाद , मीना बाजार से होती हुई रामलीला मैदान पहुची। कीर्तन मंडली में शामिल , श्रीनिवास भगत जी, रमेशचंद्र,ओमी लाला अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , हरिओम दुवे , बिट्टू जोगी , अनोखेलाल वार्ष्णेय , विनोद खन्ना , नवीन ठाकुर , गोपाल बाबू , कपिंद्र व्रोकर , अंशुल गुरु , रजत ठाकुर , पंकज ठाकुर , अमित पापा , अरविंद भंडारी आदि रहे ।
******************************************
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाऐ |
No comments