Ads

Breaking News

अनूपशहर में महाकवि सेनापति की स्मृति में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

अनूप शहर में महाकवि सेनापति की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन।

अनूपशहर में महाकवि सेनापति की स्मृति में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
अनूप शहर ।नमामि गंगे न्यूज़। संवाद अतुल कुमार अग्रवाल।
अनूपशहर में जैसा कि आप जानते हैं हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर रीतिकालीन महाकवि सेनापति की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी साहित्य परिषद के द्वारा किया जाता है
अनूपशहर में महाकवि सेनापति की स्मृति में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

उसी प्रकार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर रीतिकालीन महाकवि सेनापति की स्मृति में गांधी मंडी अनूप शहर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिन्दी साहित्य परिषद के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र गौड़ ने और संचालन कवि कमल मनोहर जयपुर ने किया । कवि सम्मेलन का उद्घाटन अनूप शहर विधायक संजय शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। कवि सम्मेलन में हास्य, श्रृंगार, वीर रस, गीत,मुक्तक आदि की शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी का मन कवियों ने मोह लिया।


  कवि सम्मेलन में कवि हाशिम फिरोजाबादी, मुन्ना बैटरी, मंदसौर दिनेश देसी घी, इंदौर सुश्री निशा पंडित, अब्दुल गफ्फार , राना तबस्सुम मुंबई राम भदावर इटावा ,शमीम कौशर  आगरा आदि कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी । विधायक संजय शर्मा ने कहा कि महाकवि सेनापति की स्मृति को  अक्षुण्ण रखने के लिए उनका प्रयास शासन से अनूप शहर गंगा  पुल का नाम सेनापति गंगा पुल रखने का है उनको विश्वास है कि अगली शरद पूर्णिमा तक है इसकी घोषणा हो जाएगी।

No comments