Ads

Breaking News

डिबाई अग्रवाल समाज के समापन कार्यक्रम में हुआ अतिथि सत्कार , रंगारंग कार्यक्रम और पूर्वजों के जीवन पर डाला गया प्रकाश

डिबाई अग्रवाल समाज के समापन कार्यक्रम में हुआ अतिथि सत्कार , रंगारंग कार्यक्रम और पूर्वजों के जीवन पर डाला गया प्रकाश।


डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़।
डिबाई नगर में अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर महाराज अग्रसेन शोभायात्रा केे बाद समापन कार्यक्रम श्रीराम इंंस्टी्टयूूट
 में श्री अग्रवाल सभा एवं श्री नवयुवक अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित किया गया ।

 जिसमें नगर के सजातीय बंधुओं, समाज के गणमान्य व्यक्तियों व दूर दूर से आए अतिथियों का अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
समापन समारोह में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया और अतिथियों का मन मोह लिया।
समारोह में बोलते हुए बुलंदशहर के चेयरमैन ने महाराज अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला
बताया कि अग्रसेन महाराज का जन्म क्षत्रिय कुुल में हुआ था । तत्कालीन समय में  क्षत्रिय समाज में पशुु बलि प्रथा थी जिसे वह पसंद नहीं करते थेे। अतः उन्होंने क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म स्वीकार कर लिया ।
और अपनी कुलदेवी लक्ष्मी जी के मत के अनुसार अग्रवाल समाज की उत्पत्ति की इस प्रकार वे अग्रवाल समाज के जन्मदाता देव माने जाते हैं । इन्होंने व्यापारियों के राज्य की भी स्थापना की । यह देश के उत्तरी भाग में बसाया गया था । जिसका नाम अग्रोहा पड़ा था । अग्रवाल समाज के लिए 18 गोत्र का जन्म इनके 18 पुत्रों के द्वारा ऋषियों के सानिध्य में यज्ञों के द्वारा किया गया । अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।जो अग्रवाल समाज के बच्चों द्वारा किए गए । समाज द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में सहभागी रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
अध्यक्ष प्रदीप कुमार गर्ग के अनुसार महामंत्री दीपक कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष गगन मित्तल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल अरुण ठाकुर, नरेश सिंघल, दिलीप कुमार भट्टे वाले आदि ने सहयोग किया

No comments