जिगजैग तकनीक मैं परिवर्तित किए बिना भट्टों का संचालन नहीं होगा
जिगजैग तकनीक |
अनूप शहर।नमामि गंगे न्यूज़। संवाद -अतुल कुमार अग्रवाल।
जिगजैग तकनीक के बिना एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैध अनुमति के ईट भट्टा का संचालन नहीं होगा जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अवर अभियंता कुंवर संतोष सिंह ने बताया कि एनजीटी एवं बोर्ड के आदेशों के अनुपालन में ईट भट्टों को जिगजैग तकनीक में परिवर्तित किया जाना है सत्र 2019-2020 से बिना जिगजैग मैं परिवर्तित किए एवं बोर्ड की अनुमति की वैध अनुमति के भट्टों का संचालन होता पाए जाने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।एसडीएम अनूप शहर सुरेश कुमार सोनी एवं प्रदूषण बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार कुशवाह और अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह की टीम ने कस्बे के नो ईट भट्टों का निरीक्षण किया जिसमें एक भट्टा ही जिगजैग तकनीक में परिवर्तित हुआ मिला।
No comments