Ads

Breaking News

कपड़े मन से उतर गए हैं तो करें जरूरतमंदों को दान, छात्र छात्राओं का मानवीय संवेदना अभियान

कपड़े मन से उतर गए हैं तो करें जरूरतमंदों को दान, छात्र छात्राओं का मानवीय संवेदना अभियान।

कपड़े मन से उतर गए हैं तो करें जरूरतमंदों को दान, छात्र छात्राओं का मानवीय संवेदना अभियान
कपड़े मन से उतर गए हैं तो करें जरूरतमंदों को दान, छात्र छात्राओं का मानवीय संवेदना अभियान
अनूप शहर। नमामि गंगे न्यूज़।संवाद अतुल कुमार अग्रवाल।    अनूप शहर के एल डी ए वी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मानवीय संवेदना जागरण अभियान के तहत एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया जिसमें लोगों से ऐसे वस्त्रों का एकत्रीकरण किया गया जिन्हें लोग फैशन से बाहर या मन से उतर जाने के कारण पहनने के उपयोग में नहीं ले रहे हैं किंतु वे पहिनने के लिए उपयुक्त हैं।विद्यालय की प्रवक्ता पूनम वशिष्ट में जानकारी देते हुए बताया कि जिन गरीब परिवारों के लोगों पर वस्त्रों का अभाव है उन्हें तन ढकने के लिए कपड़े उपलब्ध कराने का अभियान विद्यालय की ओर से शुरू किया गया है अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में मानवीय संवेदनाओं का जागरण करना है इसलिए छात्र छात्राओं ने पहनने योग्य फैशन से बाहर हो गए या मन से उतर गए कपड़ों का एकत्रीकरण किया है और छात्र-छात्राओं द्वारा एकत्रित ऐसे कपड़ों का वितरण गरीब परिवारों के जरूरतमंद लोगों को किया जाएगा यह अभियान विद्यालय प्राचार्य एसपीएस तोमर की प्रेरणा से शुरू किया गया है

No comments