पेस्टी केक का काम करने वाले दिनेश कुमार राघव अब नहीं रहे।
पेस्टी केक का काम करने वाले सरल और सौम्य स्वभाव वाले दिनेश कुमार राघव अब नहीं रहे।
दिनेश कुमार राघव फाइल फोटो |
गौरतलब है कि दिनेश कुमार दिनांक 30 सितंबर को यहाँ से काम निपटाकर रोजाना की भाँँति रात 8 बजे अनूपशहर से आने वाली रोडवेज से अलीगढ जा रहे थे। अलीगढ में रेलवे रोड कोयले वाली गली में उनका निवास स्थान है। उनका वर्कर प्रतिदिन उन्हे छोड़कर आता था उस दिन भी उनके साथ ही था। रोडवेज निकल चुकी थी। उसे पकड़ने के लिए वे उसके पीछे-पीछे अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से एक सांड आ गया और वे उससे टकरा गये और उनके सिर में भयंकर चोट आ गयी उनके साथ बैठे वर्कर ने उन्हे अलीगढ़ स्थित मेडिकल पहुंचाया और भर्ती कराया। वहां के स्टाफ का सन्तुष्टि पूर्ण सहयोग न मिलने के कारण परिजनों ने उन्हैं वरूण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया किन्तु एंजरी ज्यादा होने के कारण वहाँ से सफदरजंग हास्पीटल में रेफर कर दिया। वहां उन्है कुछ लाभ हुआ किंतु अचानक 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे उनकी मृत्यु हो गई। प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। घटना की जानकरी उनके नम्बर पर उनके चाचा द्वारा प्राप्त हुई है। जानकारी करने में विषेश सहयोगी भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय सतोहा वाले रहे। हास्पीटल में एफआईआर रिपोर्ट की जरूरत बताई गई थी अतः रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और देव वावू नमक मंडी वालो ने रिपोर्ट दिल्ली सफदरजंग पहुंचाई है।
No comments