अनूप शहर में कपड़े के थैले बना छात्रों ने पॉलिथीन मुक्त अनूप शहर करने का दिया संदेश
|
एल डी ए वी इंटर कॉलेज में "कपड़े के थैले बनाओ" प्रतियोगिता |
अनूप शहर । नमामि गंगे न्यूज ।अनूप शहर के एल डी ए वी इंटर कॉलेज में एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसे "कपड़े के थैले बनाओ" नाम से आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था लोगों मे पर्यावरण के प्रति रुचि उत्पन्न करना। प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
|
पोलोथिन का प्रयोग आपके और आगामी पीड़ियो व समाज सभी के लिए नुकसानदेह है ।नमामि गंगे न्यूज पोर्टल |
समाज मे पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के प्रयोग को प्रतिबंधित करने एवं छात्र छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विद्यालय की "कपड़े के थैला बनाओ" प्रतियोगिता का आयोजन वास्तव मे एक सफल आयोजन था। प्रिंसिपल एसपीएस तोमर ने बताया कि पहले हर कक्षा में प्रतियोगिता का आयोजित कर कक्षांशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को लेकर यह आयोजन किया गया है इसके बाद आज विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12 तक चयनित थैलो की सामूहिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र वर्ग में निखिल ने प्रथम, द्वितीय पर अखिलेश तथाघ उमंग तृतीय स्थान हासिल किया। दिवाकर और सौरभ को प्रोत्साहन के लिए चयनित किया गया। छात्रा वर्ग में कंचन ने प्रथम, ममता ने द्वितीय तथा अलका ने तृतीय स्थान हासिल किया इसमें याशिका सरला सिंह को प्रोत्साहन के लिए चयनित किया गया ।उन्होंने बताया बच्चों में पॉलिथीन की बजाए कपड़ों के प्रयोग के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उनमें क्रियात्मक प्रतिभा का विकास करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश रहा है।
घ
No comments