डिबाई मे वायु मार्ग से आज हनुमान बजरंगबली संजीवनी बूटी लेकर उतरेंगे।
|
डिबाई रामलीला
ग्राउंड मे स्थित
गगनचुंबी
चिमनी
यहीं से प्रतिवर्ष
हनुमान जी
उतरते है। |
आज डिबाई नगर के लिए विशेष दिन है विशेष क्यों अब आपको बता दें कि आज विशेष दिन इसलिए है क्योंकि आज वह दिन है जब रामलीला कमेटी अपनी सबसे विशेष लीला का मंचन प्रतिवर्ष कराती है और सौभाग्य से वह शुभ दिन है आज आज ही डिबाई रामलीला कमेटी श्री हनुमान जी की लीला का मंचन कराने जा रही है जब संजीवनी बूटी लेकर हनुमान जी की
|
जुगेन्द्र कुमार सिंह 7 वर्षों से हनुमान के किरदार निभा |
चुंबी चिमनी से उतरते हैं यह लीला पिछले 7 वर्षों से नगर के बिल्कुल पड़ौसी गांव के निवासी जुगेन्द्र कुमार सिंह करते आ रहे हैं। यह चिमनी वास्तव में बहुत ऊंची चिमनी है अच्छे अच्छे लोगों की इस चिमनी से नीचे देखने पर घिघ्घी बँध जाती है वही जुगेन्द्र कुमार सिंह पिछले 7 वर्षों से हनुमान जी का किरदार निभाते हुए उतरते आ रहे हैं।यह चिमनी 35 मीटर ऊंची है जिसकी ऊंचाई अगर फुट में मापी जाऐ तो 105 फुट बैठती है और दिल्ली की गगनचुंबी बिल्डिंग्स की बात करें तो 12 मंजिला इमारतें इसकी हद में बैठती है खास बात यह है कि इस कार्य में पेट के बल रस्से पर सरकना होता है क्योंकि मुंह में तो बूटी के रूप में आग युक्त छड़ी लगी रहती है और हाथों से संतुलन बनाना होता है पड़ोसी क्षेत्रों व जिलों के लोग भी इस लीला को देखने के लिए यहां आते हैं आप सभी पाठकों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लीला का आनंद उठाएं।
निवेदक-
ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय
एव॔
समस्त नमामि गंगे न्यूज पाठक
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज ।नीरज सुदामा। रामलीला मैदान में बनी 105 फुट ऊंची चिमनी से आज उतरेंगे हनुमान । गालिमपुर गांव के जुगेन्द्र कुमार सिंह पिछले सात वर्षों से लगातार 105 फुट ऊंची चुन्नी रामलीला मैदान पर से रस्से के सहारे उतरते आ रहे हैं। वे ही इस बार भी इस अवसर पर हनुमानजी के रोल मे होगे। जिसका प्रसारण बुलन्दशहर न्यूज चैनलों द्वारा लाइव टी.वी.पर दिखाया जाएगा । रामलीला कमेटी के महामंत्री नवीन ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मण शक्ति की लीला को पूर्ण करने हेतु वायु मार्ग से हनुमान जी द्वारा 105 फुट ऊंची चिमनी से उतरेंगे । उन्होंने प्रसाशन एंव रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों एंव सदस्यो से सहयोग का आह्वान किया। वैसे आज की व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए है । आशा है क्षेत्र एंव प्रदेश की जनता इस अनोखे कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में डिबाई नगर में उपस्थित होगी । रामलीला कमेटी जनता के वाहनों की व्यवस्था रेलवे रोड पर की गई है। क्षेत्र की जनता से अनुरोध है कि अपने टैक्टर ट्रॉली आदि रेलवे रोड पर सड़क से हट कर लगाए । अन्य वाहनों की आवाजाही में रुकावट ना हो ।
No comments