डिबाई रामलीला में लंका दहन की लीला का हुआ सुंदर मंचन
|
लंका दहन |
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज।नीरज सुदामा। रामलीला महोत्सव के ग्यारह वे. दिन सुंदर लीला का मंचन किया गया । कपिराज हनुमान जी का युवराज अंगद व अन्य वानरोंं के साथ समुद्र तट पर पहुचना , सम्पाती व वानर सम्बाद हनुमान जी का लंका में जाकर विभीषण से मिलना , लंका दहन करना आदि की लीला का मंचन किया गया । एनाउंसर महेश गुप्ता ने मंच के माध्यम से सभी को बताया कि सात अक्टूबर दिन सोमवार को बड़े ही धूम धाम के साथ महाकाली जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी । जिसमें 40 से 50 अखाड़े सामिल होंगे । उन्होंने बताया कि महाकाली जी की सवारी डिबाई नगर में ऐतिहासिक यात्रा निकाली जाती है । जिसको देखने प्रदेश के जगह जगह से लोग आकर इस सुंदर शोभा यात्रा को देखने आते है । उन्होंने बताया कि काली यात्रा शाम 5 बजे अनाजमंडी गेट से प्रारम्भ होगी । एक आवश्यक सूचना यह भी दी कि सभी अखाड़े समय पर पहुच कर यात्रा में अपना अपना स्थान लेकर क्रम अनुसार ही चले कोई भी अखाड़ा अपनी लाइन से बाहर नही निकलेगा । अगर कोई किसी प्रकार की बात या असुविधा होती है तो तुरंत पुलिस प्रसाशन को अगवत कराए । पुलिस प्रसाशन भारी बल में यात्रा के साथ रहेगा ।
|
|
इस अवसर पर , रामलीला महामंत्री नवीन ठाकुर , पोपी पंडित , पुनीत पंडाजी , गोपाल बाबू , अनिल अग्रवाल नंदवाटिका बाले , राकेश अग्रवाल आढ़ती , अरुण ठाकुर , पंकज ठाकुर , रजत ठाकुर , आलोक अग्रवाल , राधे श्याम गुप्ता , रूपकिशोर गुप्ता , दीपक चटपटी , समीर गौतम , अमित पापा , अरविंद भंडारी आदि रहे ।
No comments