Ads

Breaking News

डिबाई नगरपालिका लापरवाह । आऐ दिन हो रही दुर्घटनायें

डिबाई नगरपालिका की लापरवाही से आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं , नगरपालिका सो रही है चैन की नींद

डिबाई।नमामि गंगे न्यूज। संबाद-नीरज सुदामा।नगर के अति व्यस्त महादेव चौराहे से बाजार में जाने वाले संपर्क मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । यह दुर्घटनाएं नगरपालिका की घोर लापरवाही के कारण रोज हो रही है लेकिन नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी कान में रुई डालकर सो रहे हैं। नगर पालिका के कारण नेशनल हाईवे पूरा जाम की गिरफ्त में है । लेकिन कभी कभार नगरपालिका उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है । लेकिन वह केवल खानापूर्ति मात्र करके ही चला जाता है ।
कम से कम दो हजार से अधिक रिक्शा ढकेल और टैंपू अवैध रूप से नेशनल हाईवे पर अपना अतिक्रमण जमाए हुए हैं । जोकि टोल चुका कर वाहन चालक अच्छी सड़क की कल्पना कर आता है । लेकिन डिबाई में जब वह जाम देखता है तो केवल अपना सिर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पाता, नेशनल हाईवे एवं नगर पालिका की मिलीभगत से नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हो रहा है । वहीं नगरपालिका की घोर लापरवाही से चौराहे से बाजार में जाने के लिए एक इतना खतरनाक ढलान है की हाईवे की ऊंचाई तीन फीट है और मुख्य बाजार तीन फुट नीचे है । वहां आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली घोड़ा तांगे बुग्गी आए दिन दुकानदारों की दुकान में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, जिसमें जान माल का नुकसान भी होता है 1 हफ्ते में तीन या चार दुर्घटनाएं महादेव चौराहे से बाजार जाने वाले ढलान पर हो चुकी हैं लेकिन नगरपालिका इसमें कोई भी ठोस कदम या इस समस्या से निजात पाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। इस सम्बंध में डिबाई भाजपा नेता शिवम गोयल ने पीएनसी सड़क निर्माण अधिकारी के खिलाफ एक एप्लिकेशन डिबाई थाने में पंजिकृत कराई है ।

No comments