Ads

Breaking News

बुलंदशहर मंडी आढ़तियों ने किया तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन।

 नमामि गंगे न्यूज़। संबाददाता अतुल कुमार अग्रवाल अनूपशहर । बुलंदशहर जिले में अनाज मंडी में सब्जी मंडी आढ़तियों ने सरकार के ऑनलाइन लेनदेन का विरोध करते हुए मंडी बंद रखी वहीं बुलंदशहर में मंडी आढ़तियों के अनुसार सरकार के इस आदेश से मण्डी आढ़तियों को परेशानी होगी। क्योंकि ज्यादातर किसान गरीब व अनपढ़ हैं। अतः वह ऑनलाइन काम कैसे कर पाएंगे। मंडी आढ़तियों ने ऑनलाइन पेमेंट व ऑनलाइन काम के लिए योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और मंडी समिति के इंस्पेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरकार को चेताया गया है कि अगर ऑनलाइन सेवा बंद नहीं की गई तो यह सिर्फ तीन दिवसीय धरना नहीं रहेगा बल्कि यह अनिश्चितकालीन हो सकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों के बारे में जानने के बावजूद नई तरह के नियम लादने का आरोप लगाया जो कि छोटे और गरीब तबके किसान के हक में नहीं हैं गरीब आदमी जो सादा मोबाइल रखता है ऑनलाइन पेमेंट कैसे एक्सेप्ट करेगा सब्जियों के हड़ताल पर जाने से मण्डियो में सन्नाटा छाया रहा। धरने प्रर्दशन में योगी सरकार होश में आओ, तथा योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगे।

No comments