Ads

Breaking News

डिबाई नगरपालिका ने 2 अक्टूबर पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया।

डिबाई नगरपालिका ने 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री,महात्मा गाँधी की जयंती पर पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया।
डिबाई नगरपालिका ने 2 अक्टूबर पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया।

नगरपालिका अध्यक्ष क़याम गाजी ने अपील --
जनता से घर से बाजार जब निकले साथ मे कपड़े का बैंग लाये साथ

डिबाई नगरपालिका ने 2 अक्टूबर पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया।
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज।नीरज सुदामा। नगरपालिका परिषद में दो अक्टूबर को महात्मा गाँधी की 150 वी.जयंती एंव लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शत-शत नमन करते हुए फोटो पर माला अर्पण किया गया ।
डिबाई नगरपालिका ने 2 अक्टूबर पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया।
नगरपालिका अध्यक्ष क़याम गाजी व अधिशासी अधिकारी शमशेर सिंह ने सभी नगरपालिका कर्मचारी , अधिकारियों और जनता को शपथ दिलाई की । पोलोथिन और प्लास्टिक पर प्रदेश सरकार ने प्रतिबन्ध कर दिया है तो हम सभी को मिलकर सहयोग कर पोलोथिन और प्लास्टिक को ना उपयोग करने की शपथ दिलाई ।
डिबाई नगरपालिका ने 2 अक्टूबर पर पोलोथिन मुक्त अभियान चलाया।
समाचार पत्रों के माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष ने जनता से अपील की बाजार से सामान खरीदने के लिए घर से कपड़े का बैंग अवश्य साथ लेकर चले । और व्यापारियों को चेतावनी दी कि पोलोथिन का प्रयोग किया गया तो उक्त कारवाही होगी । पोलोथिन मुक्त करो , भविष्य को बदलो । सब का साथ होगा तो पोलोथिन से जल्द छुटकारा मिलेगा । इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के सभी बाबू , कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे ।
*****************************************

No comments