Ads

Breaking News

नागरिक सुरक्षा नरौरा उपनिंयत्रक ने दिलाई पालीथिन का प्रयोग ना करने की शपथ

नागरिक सुरक्षा नरौरा उपनिंयत्रक ने दिलाई पालीथिन का प्रयोग ना करने की शपथ

नागरिक सुरक्षा नरौरा उपनिंयत्रक ने दिलाई पालीथिन का प्रयोग ना करने की शपथ


डिबाई।नमामि गंगे न्यूज। संबाद-नीरज वार्ष्णेय सुदामा । नागरिक सुरक्षा नरौरा उपनिंयत्रक महोदया ने स्वच्छता ही सेवा है'पखवाड़ा के अन्तर्गत सिंगल यूज पालीथिन का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई ।
सिविल डिफेन्स कन्ट्रोल रूम परिसर में महात्मां गांधी व लाल बहादुर शस्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई ।

  • मेरे लिये देश प्रेम और मानव प्रेम में कोई भेद नहीं है-- गांधी
  • आजादी की रक्षा केवल सैनिको का काम नहीं है,पूरे देश को मजबूत होना होगा ।
डिबाई डिवीजनल बार्डन  विकास वार्ष्णेय ने दोनो महापुर्षों के राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान को याद किया। स्वच्छता और पालीथिन का बहिष्कार की शपथ दिलाई व गांधी के मूल्यो को बताते हुये कहा गांधी और शास्त्री व्याक्ति नहीं विचार है। जिसे हमें रोज अध्ययन करने की जरूरत है। विकास वार्ष्णेय ने पालीथिन के प्रयोग से होने वाले नुक्सान ग्लोबल वार्मिंग जल वायु परिवर्तन पर चिन्ता जताते हुऐ अपने जीवन में से वन टाईम यूज पोलोथिन को छोडने और कपडे के बने थैले का प्रयोग करने की अपील की।

नागरिक सुरक्षा नरौरा उपनिंयत्रक ने दिलाई पालीथिन का प्रयोग ना करने की शपथ

नागरिक सुरक्षा नरौरा उपनिंयत्रक ने दिलाई पालीथिन का प्रयोग ना करने की शपथ


डिवीजनल वार्डन  घनेन्द्र ने गाँधी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यालय बाबू योगेन्द्र ने गाँधी जी व शास्त्री जी के चरित्र को विस्तार पूर्वक वताया और उनके वताये रास्तो पर चलने का आव्हान किया । गाँधी जी के द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान से सभी वार्डनों के साथ साथ जनमानस को जुडने की अपील की। अन्त में उपनियंत्रक महोदया अनुराधा ने गाँधी जी व शात्री जी के विचारों पर चर्चा करते हुये उनके द्वारा "स्वच्छता ही सेवा " चलाऐ अभियान पर जोर दिया। जल संरक्षण किस किस प्रकार किया जाता है विस्तार से वताया । पर्यावरण के लिए बृक्षों की उपयोगिता बताते हुऐ बृक्षारोपण पर भी बल दिया।गोष्ठी में आई सी ओ ,काफी संख्या में सेक्टर वार्डन ,सन्देश बाहक भी मोजूद रहे।




No comments