Ads

Breaking News

रामलीला महोत्सव के तत्वाधान में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई।

रामलीला महोत्सव के तत्वाधान में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई।

रामलीला महोत्सव के तत्वाधान में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई।

डिबाई। नमामि गंगे न्यूज । नीरज सुदामा । डिबाई रामलीला महोत्सव के दसवें दिन हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान जी की शोभायात्रा का उद्धघाटनकर्ता  समाज सेवी वीरेन्द्र शिरीष द्वारा हनुमान जी को माला पहनाकर एंव की आरती उतार कर किया गया । हनुमान जी की शोभायात्रा में तमस क्लब द्वारा काले चने का प्रसाद का वितरण किया गया । मशहूर बैंड के साथ सवारी को निकाला गया । मंडी गेट से प्रारम्भ होकर रेलवे रोड , बड़ा बाजार , घण्टा घर , आजाद पार्क , छोटी बजरिया , माहेश्वरी नगर , चौकदुर्गा प्रसाद , मीना बाजार से होती हुई रामलीला मैदान पहुची । पुलिस प्रशासन भारी बल के साथ हनुमान सवारी में साथ रहा । इस अवसर पर - कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड , उपनिरीक्षक भंवरपाल सिंह , उपनिरीक्षक छैलबिहारी , हेडकोस्टेवल मुकेश कुमार , राजीव तोमर , कॉस्टेबल लक्ष्मण सिंह , सोनू सिंह , उदयराज सिंह , रामलीला महामंत्री नवीन ठाकुर , कोषाध्यक्ष गोपाल बाबू , प्रबन्धक राकेश अग्रवाल आढ़ती , अनिल अग्रवाल नंदवाटिका बाले , अमित पापा , पुनीत पंडाजी , पोपी पंडित , यश माहेश्वरी , टीटू प्रधान , पंकज ठाकुर , विकास एवीवीपी , प्रदीप राजपूत , रजत ठाकुर आदि रहे ।

No comments