Ads

Breaking News

डिबाई में विजयदशमी पर धू-धू कर जल उठा रावण।

डिबाई में विजयदशमी पर धू-धू कर जल उठा रावण।

डिबाई में विजयदशमी पर धू-धू कर जल उठा रावण।
डिबाई मे रावण की पटवरी मे रावण का पुतला
डिबाई । नमामि गंगे न्यूज़।संबाद-नीरज सुदामा।
डिबाई में विजयदशमी पर धू-धू कर जल उठा रावण।
 डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़। नीरज सुदामा। डिबाई रावण की पटवारी में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजितश्री रामलीला महोत्सव में कल दशहरा के दिन रावण के पुतले का दहन श्री राम जी के अग्निबाण मरने के साथ संपन्न हो गया । विदित हो कि रावण के पुतले की दवाई में ऊंचाई 60 फुट थी।इस रावण को देखने डिबाई और इसके आसपास के क्षेत्रों की भीड़ डिबाई के रावण की पटवारी मैदान में उमड पड़ी। विजयादशमी पर रावण की पटवारी में लाखों की संख्या में नर नारी उपस्थित थेश्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला में राम-रावण के बीच रोमांचकारी युद्ध हुआ। भगवान श्रीराम ने रावण की नाभि में अग्निबाण मारकर धराशायी कर दिया। रावण की मौत के साथ ही पूरा मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।इसके बाद रावण के 60 फुटे पुतले में आग लगाई गई।इसके बाद लोगों ने जमकर मेले में खरीदारी की।

No comments