Ads

Breaking News

पश्चिमी बंगाल पुलिस ने खोल दिया मुर्शिदाबाद कांड का राज

पश्चिमी बंगाल पुलिस ने खोल दिया मुर्शिदाबाद कांड का राज।

पश्चिमी बंगाल पुलिस ने खोल दिया मुर्शिदाबाद कांड का राज


पिछले एक हफ्ते से देश को हिला कर रख देने वाली पश्चिमी बंगाल की घटना को आखिरकार पुलिस ने खोल ही दिया। चाहे वास्तव में आर एस एस, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद तथा भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप पूर्णतया सही न साबित हुए हों किंतु इतना जरूर है की पूरे देश में बजरंग दल आर एस एस और उसके संगठनों के द्वारा बनाया गया दबाव बंगाल सरकार पर भारी पड़ा और पुलिस ने बहुत जल्दी इस मामले में तहकीकात की तथा मामला खुल गया, इतना जरूर है की बंगाल सरकार का तुष्टीकरण कई बार सामने आने पर जनता को उस पर भरोसा नहीं रहा है अतः किसी भी घटना हो जाने पर जनता के शक की सुई घूम जाती है पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बार-बार जय श्री राम करने का विरोध और ईद की नमाज में मुस्लिम तुष्टीकरण की बातें करना शायद सामान्य जनता को अखर गया है और अब किसी भी मुद्दे पर जनता उनके विरोध में आ जाती है अतः यह किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए कहीं से भी ठीक नहीं कहा जा सकता कि वह किसी भी धर्म का इस तरीके से तुष्टीकरण करें।
 आज हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल की ट्रिपल मर्डर केस की जिसने 1 हफ्ते से पूरे देश का माहौल गर्म कर रखा था कल पश्चिमी बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम ने मुर्शिदाबाद जिले में इस केस को सुलझाने का दावा किया और मुशीर्दाबाद जिले की जंगीपुर उपमंडल के अंतर्गत सागर डीपी के शाहपुर गांव के निवासी उत्पल बहरा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ सीआईडी ​​अधिकारी ने कहा कि
पुलिस को बेहर की भागीदारी के बारे में पहला सुराग मिला जब उन्होंने पाल के मृत शरीर के पास से उसकी 'सावधि जमा' पासबुक बरामद की। 
“ऐसा लगता है कि अपराध करने के बाद, अपराधी की पासबुक गलती से जमीन पर गिर गई। घर से कुछ कीमती सामान गायब है। आगे की जांच जारी है, ”सीआईडी ​​अधिकारी ने बताया।
इस बीच, राज्य भाजपा ने पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देने के लिए 15 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के साथ उच्च नियुक्ति की मांग की है।

No comments