अनूपशहर में स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम पराशर चुनी गयी।
|
अनूपशहर में स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम पराशर चुनी गयी।
|
डिबाई।नमामि गंगे न्यूज। संवाद नीरज सुदामा।
स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक बोफोर्स ग्रामर पब्लिक स्कूल अनूपशहर में कुशल परमार के आतिथ्य में आयोजित की गई ।
नमामि गंगे न्यूज संबाददाता के अनुसार कार्यक्रम इस प्रकार रहा।
|
दीपक गुप्ता ग्लोवल स्कूल प्रबंधक खुदादिया बनाये गये कोषाध्यक्ष
|
बैठक की अध्यक्षता यशोधर शर्मा संचालक वी.डी. एस. पब्लिक स्कूल अहमदगढ़ ने किया । उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी विद्यालय संचालकों से एकजुट एवं संगठित रहने का आहवान किया । बैठक में सर्वसम्मति से
श्रीमती पूनम पराशर डायरेक्टर नरौरा पब्लिक स्कूल (अध्यक्ष) , कुमुद किशोर भारतीय एडवोकेट प्रबंधक गंगा पब्लिक स्कूल कादरी बाग़ (सचिव) ,
दीपक गुप्ता प्रबंधक ग्लोबल पब्लिक स्कूल खुदादिया(कोषाध्यक्ष) एवं कुशल परमार संचालक बोफोर्स ग्रामर पब्लिक स्कूल अहमदगढ़ को (कॉर्डिनेटर) के पद पर दो वर्ष के लिए मनोनीत किया गया । एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह ग्लोबल पब्लिक स्कूल पर किया जाएगा । एसोसिएशन की संरक्षक
डॉ जया बंसल डायरेक्टर रजनी पब्लिक स्कूल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाईयां दी।
|
स्कूल मैनेजमेंट की संरक्षक बनी जया बंसल व
पूनम पाराशर बनी स्कूल मेनेजमेंट की अध्यक्ष |
उन्होने संगठन की मजबूती और एकता पर बल दिया व एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पी. एस .पी .ए. विद्या मंदिर के डायरेक्टर धीरज सिंह ने स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के सभीसदस्यों से नियमों के अनुसार कार्य करने पर बल दिया। गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरदेश कुमार एवं सुबोध बंसल ने आपसी परिचय के लिए एक डायरेक्टरी प्रकाशन का सुझाव दिया। बैठक में आगामी सत्र के लिए परिवहन शुल्क एवं प्रवेश शुल्क नियमावली के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए । बैठक के अंत में पेस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सूरज प्रकाश के द्वारा एसोसिएशन के गठन में अभूतपूर्व सहयोग के लिए सभी सदस्यों द्वारा उनका माल्यापर्ण कर आभार व्यक्त किया गया। बैठक में एसोसिएशन के 24 विद्यालय के संचालकों के सदस्य बंधुओं ने भाग लिया और एसोसिएशन को मजबूत बनाने में अपना अपना योगदान देने की बात कही गई ।
No comments