Ads

Breaking News

डिबाई में नागरिक सुरक्षा कोर ने छात्रों को दी फायर फायटर की ट्रेनिग। छात्रों ने जाने आग से बचने के तरीके।

डिबाई में नागरिक सुरक्षा कोर के ट्रेनर ने छात्रों को दी फायर फायटर की ट्रेनिग। छात्रों ने जाने आग से बचने के तरीके। 
डिबाई में नागरिक सुरक्षा कोर ने छात्रों को दी फायर फायटर की ट्रेनिग। छात्रों ने जाने आग से बचने के तरीके।

नागरिक सुरक्षा कोर ने छात्रों को सिखाएं अपने बचाव के उपाय


डिबाई।नमामि गंगे न्यूज। नीरज सुदामा।
डिबाई नगर की न्यू शिव कॉलोनी मैं हुयी फायर फाइटर की ट्रेनिंग,फायर फाइटर अर्थात आग से बचाव करने वाला, तो नागरिक सुरक्षा कोर ने सिखाई छात्रों को कि किसी भी बिल्डिंग मैं आग लग जाए तो किस प्रकार से रस्सी का प्रयोग करके बिल्डिंग पर चढ़ा जाऐ, ट्रेनर प्रमोद कुमार डागर ने नागरिक सुरक्षा के केम्प में छात्रों को सिखाया । नेहल कोचिंग सेंटर पर सहायक उप नियंत्रक प्रमोद कुमार डागर ने विभिन्न प्रकार के बचाव के बारे में सिखाया ।
                                     

नागरिक सुरक्षा कोर ने छात्रों को सिखाएं अपने बचाव के उपाय

जिन छात्रों ने ट्रेनिंग में भाग लिया वे थे सत्यम कुमार , समीर गौतम , अरविन्द , सौरभ , संदीप कुमार , मनीष कुमार , रोबिन सिंह , विशाल कुमार , रोहित कुमार , धर्मेंद्र कुमार , रवि कुमार , दीपक कुमार जोगी , मनोज कुमार आदि
ट्रेनिंग देने वालों में ट्रेनर प्रमोद कुमार डांगर के साथ  देवदत्त सिंह घटना नियंत्रण अधिकारी और अनिल कुमार अंशु सेक्टर वार्डन सहयोगी के तौर पर रहे ।

डिबाई में नागरिक सुरक्षा कोर के ट्रेनर ने छात्रों को दी फायर फायटर की ट्रेनिग। छात्रों ने जाने आग से बचने के तरीके। 

No comments