Ads

Breaking News

दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में सुबह तड़के ही लगी आग, ललाट पर पाया काबू और बचाव कार्य जारी कम से कम 30 लोगों को बचाया गया।

दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में सुबह तड़के ही लगी आग, ललाट पर पाया काबू और बचाव कार्य जारी कम से कम 50 लोगों को बचाया गया।

दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में सुबह तड़के ही लगी आग, ललाट पर पाया काबू और बचाव कार्य जारी कम से कम 30 लोगों को बचाया गया।

दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी के चार मंजिला ईमारत में रविवार (8 दिसंबर) सुबह आग लग गई।आग लगने से 43 लोगों की दर्दनाक हो गई। सुबह 5:22 बजे सुवह सवेरे ही लगी आग।आग लगने की सूचना मिलने के बाद करीब 30 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया।
 पीटीआई के मुताबिक, अब तक कम से कम 50 लोगों को बचाया जा चुका है।
फिलहाल आग पर पा लिया गया है काबू, लकिन राहत और बचाव का काम अभी भी जारी हैं। घायलों का इलाज लोक नायक अस्पताल में चल रहा है। मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान हैं मौजूद ।
दिल्ली पुलिस डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज के अनुसार किहादसे वाली विल्डिग मालिक रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। वहीं केंद्र और मोदी सरकार समेत बिहार सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान किया है।

No comments