Ads

Breaking News

संपत्ति बँटबारे के विवाद में एस.डी.एम. को ज्ञापन सौपने गयी महिला। एस डी एम का ज्ञापन लेने से इंकार। कहा किसी उच्च सक्षम अधिकारी को सौपें ज्ञापन।

संपत्ति बँटबारे के विवाद में एस.डी.एम. को ज्ञापन सौपने गयी महिला। एस डी एम का ज्ञापन लेने से इंकार। कहा किसी उच्च सक्षम अधिकारी को सौपें ज्ञापन। 

संपत्ति बँटबारे के विवाद में एस.डी.एम. को ज्ञापन सौपने गयी महिला। एस डी एम का ज्ञापन लेने से इंकार। कहा किसी उच्च सक्षम अधिकारी को सौपें ज्ञापन।

डिबाई। नमामि गंगे न्यूज।
डिबाई के ग्राम अफजलपुर की राजवती देवी कल एस.डी.एम डिबाई को मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम की
शिकायत लेकर ज्ञापन देने पहुँची।यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम डिबाई के ही खिलाफ था। एस डी एम डिबाई ने ज्ञापन लाने वाले लोगों से ज्ञापन को किसी दूसरे सक्षम उच्चाधिकारी को देने की बात कही कि यह ज्ञापन चूँकि हमारे ही खिलाफ है अतः कोई दूसरा सक्षम उच्चाधिकारी ही इसमे जाँच करेगा। अतः मैं इसे नही ले सकता। जिस पर ज्ञापन देने बालों से एस डी एम की कुछ कहासुनी भी हुयी।
                               राजवती जो कि ज्ञापन देने गई थी उनके तथा उनके साथ गये लोगों के
अनुसार मामला संपत्ति विवाद का है, राजवती बाल विधावा है उन्हैं घर के बटवारे में लगभग 200 गज का प्लाट दे दिया गया था। इनके इसी प्लाट पर इनका छोटा भाई निरंजन तथा उसकी पत्नी गंगादेवी ने कब्जा कर लिया है।जिस पर एक कमरा बना हुआ है उस पर भी कब्जा कर लिया है। राजवती देवी के भाई वीरपाल सिंह का कहना था कि दिनांक 30 अक्टूबर को एस.डी.एम. डिबाई मय फोर्स वहाँ पहुँचे और वीरपाल सिंह के घर पर लगा सी.सी.टी.वी कैमरा पुलिस द्वारा हटवा दिया गया। और साथ ले गये। वहाँ मेरी बहिन की गाय और बछड़े बँधे थे उन्हैं भी वहाँ से कहीं भिजवा दिया। मसीन तथा टीन सेड भी हटवा दिये गये।इसके बाद गंगादेवी व उसके भाई चौबे , भगवान देवी तथा निरंजन ने गाय की चौकर, खल वहिन जी की खाट व कपड़े इत्यादि में आग लगा दी और सुबूत खत्म करने के लिए वहाँ मिट्टी डाल दी। जब उनसे पूछा
गया कि कैमरा क्या एस.डी.एम साहव के आदेश से तुड़वाया गया था तो उन्हौने कहा हमे नही पता कि यह कोर्ट का आदेश था या एस.डी.एम सहाव के आदेश से तुड़वाया गया।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुये एस.डी.एम ने बताया 
कि हमारे पास मंगल दिवस में शिकायत आयी थी
राजवती द्वारा लगाए गए कैमरों में से एक कैमरा गंगा देवी के स्नानागार की तरफ लगाया गया था जिसकी शिकायत गंगा देवी ने पुलिस प्रशासन से की तो पुलिस ने राजवती से उस कैमरे का डायरेक्शन बदलने को कहा परंतु राजवती द्वारा कैमरे की दिशा ठीक नही की गई जिसके निस्तारण के लिए हम वहाँ गये थे वहाँ जो कैमरा लगा था वह शिकायत कर्ता के स्नानघर की ओर मुँह करके लगाया गया था जिसमें उसकी प्राइवेसी भंग हो रही थी इसलिए उसे हटाया गया था। बाकी गाय वाँधने की बात यह है कि इन लोगों ने शिकायतकर्ता के रहने के स्थान पर गाय बाँधी हुयी थी जिसे वहाँ से हटाकर गऊशाला भेज दिया गया था बाद में इन लोगों के ही कहने पर उस गाय तथा बझड़े को इन लोगों को बापस कर दिया गया है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

  ्

No comments