डिबाई के व्यस्ततम महादेव चौराहे पर ट्रेक्टर अनियंत्रित हलवाई का लड़का बाल-बाल बचा।
डिबाई के व्यस्ततम महादेव चौराहे पर ट्रेक्टर अनियंत्रित हलवाई का लड़का बाल-बाल बचा।
डिबाई के सबसे व्यस्ततम महादेव चौराहे के बड़ा बाजार को जाने वाले मोड़ पर कल रात 8:30 बजे के करीब एक ट्रैक्टर जिसकी ट्रॉली में ईटें भरी हुई थी। महादेव चौराहे से बाजार की और मुड़ा। और अनियंत्रित होकर अमर हलवाई की दुकान से टकरा गया जिसके कारण हलवाई का लड़का सोनू बाल-बाल बचा। क्योंकि वह ट्रैक्टर को अपनी ओर आता देख कर जल्दी से हट गया था। ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने का कारण चौराहे से बाजार में मुड़ने पर एकदम ज्यादा ढलान होना तथा नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई के बाद सड़क पर कींंच पड़ी होना रहा है जिसके कारण से ट्रैक्टर के ब्रेक स्लिप हो गये और ट्रैक्टर की दुकान से टकरा गया वो तो हलवाई का पुत्र टेक्टर को अनियंत्रित होता देख जल्दी से हट गया नही तो घटना गंभीर हो सकती थी। उमेश कुुुुमार के अनुसार यहाँ पहले भी घटनाऐं हो चुकी हैं।अतः जिम्मेदार सरकारी विभाग व डिबाई नगर पालिका परिषद से अनुरोध है कि यहाँ नागरिको की सुरक्षा को ध्यान मेें रखते हुए जरूरी कदम उठाए। हलवाई के अनुसार जो नुकसान हुआ सो हुआ वस बच्चा सुरक्षित है यही भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
No comments