अलीगढ़ महानगर में लोधी कॉलोनी में ताला कारोबारी से ₹76000 और लाइसेंसी पिस्टल की लूट।
अलीगढ़ महानगर में लोधी कॉलोनी में ताला कारोबारी से ₹76000 और लाइसेंसी पिस्टल की लूट।
नमामि गंगे न्यूज़ ।अलीगढ़अलीगढ़ महानगरके सासनी गेट थाना क्षेत्र की लोधी विहार कालोनी के मोड़ पर सोमवार रात को एक युवक को पीट रहे तीन बदमाशों ने बीचबचाव करने पर ताला कारोबारी से 76 हजार रुपये सहित लाइसेंसी पिस्टल लूट कर ली। साथ ही पत्थर से प्रहार कर कारोबारी का सिर फाड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
मो. जमीर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी तुर्क मान गेट, कोतवाली तालों का कारोबार करते हैं। मो. जमीर के मुताबिक सोमवार शाम को वह व्यापार के काम से लोधी विहार गए थे। जैसे ही वह कालोनी के मोड़ पर पहुंचे वहां तीन युवक एक युवक को पीट रहे थे। यह देख वह मोटरसाइकिल रोक बीचबचाव कराने लगे। इतने में तीनों युवक ों ने उनके साथ मारपीट कर पत्थर से सिर फाड़ दिया। मारपीट कर जेब से 76 हजार रुपये और लाइसेंसी पिस्टल लूट ले गए। राहगीरों की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर आई पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट-लूट के संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। सासनी गेट इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की तफ्तीश कर कुछ युवकों को निशाने पर ले लिया है। जल्द ही आरोपी दबोच लिए जाएंगे।
Post Comment
No comments