Ads

Breaking News

चौथे खंबे को बचाने के लिए पत्रकारों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

चौथे खंबे को बचाने के लिए पत्रकारों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन।

चौथे खंबे को बचाने के लिए पत्रकारों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

डिबाई। नमामि गंगे न्यूज़। ब्यूरो।
कल दिनांक 25-10-19 को पत्रकार भानु प्रताप सिंह पर हमले की घटना के बाद डिबाई तहसील में पत्रकारों पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी से समाज के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता को बचाने के लिए एक ज्ञापन दिया। विदित हो कि अभी कुछ समय पहले नगर के एक हॉस्पिटल में महिला की हो गई थी

 जिसमें  डॉक्टर द्वारा मुख्य आरोपी मृतक के तीमारदारों पति व भाई के साथ डिबाई नगर के कुछ पत्रकारों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा कल रात में पत्रकार भानु प्रताप सिंह के घर जाकर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला भी किया गया। अब यह‌ हमला क्यों व किसने किया यह जांच का विषय है किन्तु पत्रकारों में भय अवश्य व्याप्त हो गया है।
अतः पत्रकारों ने एस डी एम को ज्ञापन देकर पत्रकारों को भयमुक्त कराने की मांग की जिससे समाज का चतुर्थ स्तंभ ठीक से अपना कर्तव्य निर्वाह कर सकें।

No comments