Ads

Breaking News

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर डिबाई विधायक डॉक्टर अनीता लोधी राजपूत ने शुभारंभ किया

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ग्राम मोरजपुर में खाता खोलकर डिबाई विधायक डॉक्टर अनीता लोधी राजपूत ने शुभारंभ किया।


 डिबाई।नमामि गंगे न्यूज़।ब्यूरो       
 डिबाई क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के ग्राम बरारी और चहला सहित दलित बाहुल्य ग्राम मोरजपुर में जनता दरवार लगाकर जनसमुदाय ने डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी का गरिमापूर्ण स्वागत किया। अल्पसंख्यक समुदाय ने डॉ अनीता लोधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उनकी कार्यशैली, व्यक्तित्व और निष्ठा की सराहना करते हुए उनका शीशमुकुट से इस्तक़बाल कर उनको डिबाई क्षेत्र का मुस्तकबिल करार दिया।

      जनता दरवार में ग्राम के पानी की निकासी हेतु नाला, अल्पसंख्यक मदरसे व बस्ती से गुजरती हाईटेंशन विद्युत लाइन हटवाने, सफाई कर्मी द्वारा सफ़ाई न किये जाने, विकलांग पेंशन, अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य ग्राम में मरघट के अवैध कब्जामुक्ति जैसी प्रमुख समस्यायें प्राप्त हुईं जिनके निस्तारण हेतु संवंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

                 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बैंकिंग सुविधाओं को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से 136000 नगरीय और ग्रामीण डाकघरों में प्रारंभ की गई 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना' का ग्राम मोरजपुर में डॉ अनीता लोधी ने खाता खोलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर IPPB के वरिष्ठ प्रवन्धक अजेंद्र कुमार और अहमदगढ़ पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर उपस्थित रहे। यह योजना आधार कार्ड से लिंक है और कोई भी व्यक्ति इसमें अपना खाता खोलकर सम्पूर्ण बैंक सुविधाओं यथा लेनदेन, धन प्रेषण, चेक कलेक्शन आदि का लाभ उठा सकता है।

No comments