Ads

Breaking News

ऑनलाइन ठगी का मामला--अनूप शहर में दुकानदार ने मंगाया ऑनलाइन मोबाइल निकला सावन की टिक्की और पुराना मोबाइल चार्जर। देखिए वीडियो।

अनूप शहर में दुकानदार ने मंगाया ऑनलाइन मोबाइल  निकला सावन की टिक्की और पुराना मोबाइल चार्जर। देखिए वीडियो।

अनूप शहर। नमामि गंगे न्यूज़। संवाद अतुल कुमार अग्रवाल।
अनूपशहर (छोटी काशी)में दुकानदार द्वारा *mi* कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग *10000* रुपये है, बिक्री के लिए *ऑनलाइन*  से मंगाता है। मोबाइल दुकानदार के पास आने के कुछ देर बाद ही कस्टमर उस मॉडल को खरीदने के लिए आता है, और जब इस मोबाइल को दुकानदार अपने हाथों से खोलता है जिसमें मोबाइल की जगह *कपड़ा धोने वाले साबुन की टिक्की व samsung ब्रांड का पुराना चार्जर व एक लोहे का छोटा टुकड़ा* (वजन को सही बनाने के लिए रखा हुआ) निकलता है।
*वीडियो को देखें!


*कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे दुकानदार व ग्राहक दोनों ऑनलाइन से चले जाते है, पर उसी लोभ के कारण नुकसान उठाना पड़ता है* कुछ रुपये बचाकर जो नुकसान आपके सामान का होता है वो *ऑनलाइन सामान ऑफलाइन पे मंहगा* पड़ता है सस्ता नही।।

अपने मार्किट में लौटे और *Original, Real, Reliable*  चीज खरीदें। *नकली सामान व धोकाधड़ी* दोनों से बचे। आपके मार्किट में आने से *आपको और आपके शहर* दोनों को फायदा मिलेगा।।

No comments