Ads

Breaking News

करवा चौथ का 14 घंटे का कठोर निर्जला व्रत हुआ शुरू,जानिए पूजा का हर मुहूर्त, पूजा विधि और चन्द्र दर्शन का समय

करवा चौथ का 14 घंटे का कठोर निर्जला व्रत हुआ शुरू,जानिए पूजा का हर मुहूर्त, पूजा विधि और चन्द्र दर्शन का समय।
करवा चौथ का 14 घंटे का कठोर निर्जला व्रत हुआ शुरू,जानिए पूजा का हर मुहूर्त, पूजा विधि और चन्द्र दर्शन का समय। 
Karwa Chauth (Karva Chauth) 2019 Date in India: करवा चौथ की व्रत में पूरे परिवार की पूजा की जाती है। और करवे को चतुर्थी का स्वरूप मानकर भी पूजा की जाती है इस दिन गणेश जी का पूजन उन्हें साक्षी मानकर किया जाता है
करवा चौथ का 14 घंटे का कठोर निर्जला व्रत हुआ शुरू,जानिए पूजा का हर मुहूर्त, पूजा विधि और चन्द्र दर्शन का समय।

करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है और इस साल लिए समय आज अर्थात 17 अक्टूबर को है इस वर्ष यह व्रत कुल 13 घंटा 53 मिनट का है जो सूर्योदय और सरगी परंपरा के साथ शुरू हो गया है। इस बार करवा चौथ पर चार विलक्षण संयोग पढ़ रहे हैं जिसके कारण यह व्रत और ज्यादा विलक्षण शुभ माना जा रहा है ज्योतिषी विद्वानों के अनुसार ऐसा सुखद संयोग 70 साल बाद आया है। करवा चौथ को कर्क चतुर्थी नाम से भी जाना जाता है। यह दिन सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण दिन माना गया है। करवा चौथ का व्रत कठिन होता है क्योंकि व्रत अवधि में जल ग्रहण भी नहीं किया जाता है। शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना से इस व्रत को रखती हैं। व्रत वाले दिन शाम के समय विवाहित महिलाएं भगवान शिव, माता पर्वती, गणेश और कार्तिकेय की विधिवत पूजा करती हैं। पूजन के बाद चंद्रमा को देखने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth shubh Muhurt)

  • तिथि: कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी दिनांक: 17 अक्टूबर
  • दिन: गुरुवार 
  • पूजा मुहूर्त: शाम 5.50 से 07.05 बजे तक
  • पूजा मुहूर्त की कुल अवधि: 01 घंटा 15 मिनट
  • करवा चौथ व्रत समय: सुबह 06.23 बजे से रात 08.16 तक 
  • व्रत की कुल अवधि: 13 घंटे 53 मिनट
  • करवाचौथ के दिन चंद्रोदय का समय: रात 8.16 बजे 
  • चतुर्थी तिथि आगमन : करवा चौथ के दिन चतुर्थी तिथि की शुरुआत सुबह 06 बजकर 48 मिनट से 
  • चतुर्थी तिथि का समापन: 18 अक्टूबर सुबह 07 बजकर 29 मिनट पर

No comments