Ads

Breaking News

गांव कसेर कला के पास नेशनल हाइवे पर रोडवेज न रुकने की समस्या को लेकर जनता ने किया हाइवे जाम।

गांव कसेर कला के पास नेशनल हाइवे पर रोडवेज न रुकने की समस्या को लेकर जनता ने किया हाइवे जाम।
गांव कसेर कला के पास नेशनल हाइवे पर रोडवेज न रुकने की समस्या को लेकर जनता ने किया हाइवे जाम।
डिबाई कसेर स्टेशन पर रोडवेज बस न रुकने को लेकर ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम।


नमामि गंगे न्यूज। ब्यूरो रिपोर्ट- ज्ञानेश कुमार वार्ष्णेय।
गांव कसेर कलां से होकर रोडवेज बसें न निकलने पर कसेर कला के ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कसेर कला बाईपास पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ए आर एम को मौके पर बुलाया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया।

गांव कसेर कला के पास नेशनल हाइवे पर रोडवेज न रुकने की समस्या को लेकर जनता ने किया हाइवे जाम।

कल दिनांक 16-12-19 सोमवार को आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे 509 के गांव कसेर कलां बाईपास पर सुबह गांव कसेर के सैंकड़ो ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीणों के अनुसार गांव कसेर कलां में डिबाई के नाम से रेलवे स्टेशन है और हाइवे बनने से पहले दिल्ली से बदायूूं की ओर जाने व आने वाली सभी रोडवेज बसें गांव कसेर से होकर ही गुजरती थीं तथा सवारियां लेती व छोड़ती थी। किन्तु जब से नेशनल हाईवे के बनने के बाद से रोडबेज की बसे गांव से होकर नही गुजर रही है वे यहाँ की सवारियों को बाइपास पर ही उतार देती हैं इस कारण से गांव में कहीं भी आने जाने के लिए महिलाओं व बच्चों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और तो और रात विरात में भी औरतों को यहीं जंगल में उतार दिया जाता है। इस सबके अलाबा विशेष बात यह और है कि बसे बाइपास से सबारी भी नही उठाती है हाथ देने पर रोडवेज की गाड़ियाँ रुकती नही हैं इस बात से सारा गांव परेशान है। 

गांव कसेर कला के पास नेशनल हाइवे पर रोडवेज न रुकने की समस्या को लेकर जनता ने किया हाइवे जाम।

अतः जाम लगाकर रोडवेज व प्रसाशन के सज्ञान में मामला लाया गया है, ग्रामीणों ने संबाददाता को बताया कि सफदर अली व राशिद अली ने इस बात की लिखित शिकायत क्षेत्रीय प्रवंधक गाजियाबाद से की थी जिसका संज्ञान लेते हुये आर एम ने खुर्जा, बुलन्दशहर, सिकन्दराबाद व लोनी के एआरएम को लिखित रुप में आदेशित किया था कि बँदायू मार्ग पर चलने वाली सभी रोडवेज बसे कसेर स्टेशन होते हुये ही चलाई जाऐं किन्तु चालको परिचालकों ने अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुये अपनी बसें हाइवे से ही ले जाना जारी रखा है। अतः मजबूरी में ग्रामीणों को जाम लगाना पड़ा है।
 ग्रामीणों द्वारा जाम लगाये जाने की सूचना पर एसडीएम संजय कुमार सिंह, सीओ विक्रम सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश गौड़ मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद नरौरा डिपो के एआरएम राकेश कुमार को मौके पर बुला लिया। जहां ग्रामीणों व एआरएम की तीखी नोंक झोंक हुई। एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि एआरएम से ग्रामीणों की वार्ता हुई है बसों का ठहराव गांव में होना चाहिए जिसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जायेगी। एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का शत-प्रतिशत समाधान किया जायेगा बसें गांव से होकर गुजरे इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है। इसके बाद ग्रामीण हाइवे से हट गए।

No comments