Ads

Breaking News

अहमदगढ़ थाना के गांव खूकड़ा में रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग, मची अफरा-तफरी।

अहमदगढ़ थाना के गांव खूकड़ा में रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने सूझ बूझ से हादसे को टाला।

अहमदगढ़ थाना केग गांव खूकड़ा में रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग, मची अफरा-तफरी
अहमदगढ़। नमामि गंगे न्यूज़। ब्यूरो।
अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खूकड़ा में शुक्रवार को दयावती पत्नी निरंजन सिंह की रसोई में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई, थोड़ी देर में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और चला तरफ अफरा-तफरी मच गई।
अहमदगढ़ के गांव ग्राम खूकड़ा में दयावती पत्नी निरंजन सिंह अपनी रसोई में चाय बनाने गई थी किंतु गैस लीक हो रही थी उसने ध्यान नहीं दिया और माचिस की तीली खीच दी  तीली खींचते ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और तुरन्तत उग्र रूप धारण कर लिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण आ गए और उन्होंने तत्काल सूचना फायर स्टेशन को दी और साहस दिखाते हुए गैस सिलेंडर पर भीगी बोरी डाल दी ।
 विदित हो कि भीगी बोरी डालने से ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है अतः जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ जनरेटर चलाकर सबमर्सेबल से पानी की बौछार की गई ग्रामीणों ने आग पर 1 घंटे में काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टाल दिया गया। उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंची। ग्रामीणों व पीड़ित दोनों ने आग लगने की वजह सिलेंडर से गैस लीक होना बताया है।

No comments